16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजीयन के लक्ष्य 240772 की तुलना में केवल 58100 गन्ना किसानों ने कराये पंजीयन

बिहार में नये सत्र के लिए गन्ना किसानों के पंजीयन का काम धीमी गति से चल रहा है. इस साल 240774 गन्ना किसानों के पंजीयन का लक्ष्य रखा है.

– गन्ना किसानों के पंजीयन की समीक्षा बैठक में चीनी मिल वार सामने आयी पंजीयन की धीमी गति संवाददाता,पटना बिहार में नये सत्र के लिए गन्ना किसानों के पंजीयन का काम धीमी गति से चल रहा है. इस साल 240774 गन्ना किसानों के पंजीयन का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य की तुलना में 23 नवंबर तक अभी केवल 58100 गन्ना किसानों का ही पंजीयन हो सका है. सबसे अधिक हरिनगर चीनी मिल क्षेत्र में किसानों के पंजीयन किये गये हैं. गन्ना उद्योग विभाग ने इसको लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. विभाग ने सभी सहायक निदेशक, ईख विकास एवं ईख पदाधिकारियों को पंजीयन में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिये हैं. कहा है कि लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन में प्रगति होनी चाहिए. हरिनगर चीनी मिल क्षेत्र में 12103 किसानों ने पंजीयन कराये हैं. लौरिया चीनी मिल क्षेत्र के पंजीयन के लक्ष्य 14234 की तुलना में केवल 1283, सुगौली के लक्ष्य 15504 की तुलना के 3897 , हसनपुर के लक्ष्य 21281 की तुलना में 5389, सिघवलिया चीनी मिल के लक्ष्य 20069 की तुलना में 6236, नरकटियागंज चीनी मिल के लक्ष्य 34872 की तुलना में 3552, मझौलिया के लक्ष्य 25119 की तुलना में 6807, प्रतापपुर के लक्ष्य 4357 की तुलना में 1374, रीगा के लक्ष्य 6485 की तुलना में 3740, बगहा के लक्ष्य 32363 की तुलना में 6862 और विष्णु चीनी मिल क्षेत्र के लक्ष्य 12823 की तुलना में 4628 गन्ना किसानों का ही पंजीयन हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel