Advertisement
नीतीश ने कहा- विवादों का अखाड़ा है एनडीए
खोदाबंदपुर\समस्तीपुर\ खानपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि एनडीए में एकता नहीं है. सीटों के बंटवारे को लेकर इसके घटक दलों में खींचतान है, तो उनके मुख्यमंत्री पद के कौन दावेदार हैं, इस पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. पूरा एनडीए विवादों का अखाड़ा बन कर रह गया है. वह […]
खोदाबंदपुर\समस्तीपुर\ खानपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि एनडीए में एकता नहीं है. सीटों के बंटवारे को लेकर इसके घटक दलों में खींचतान है, तो उनके मुख्यमंत्री पद के कौन दावेदार हैं, इस पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. पूरा एनडीए विवादों का अखाड़ा बन कर रह गया है. वह बेगूसराय जिले में चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जदयू प्रत्याशी कुमारी मंजु वर्मा के समर्थन में खोदाबंदपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे. नीतीश कुमार ने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में हाइस्कूल, सिरोपट्टी खटुआह, समस्तीपुर विस क्षेत्र में हाइस्कूल, सिंघियाखुर्द और अलौली विस क्षेत्र में भी चुनाव सभाओं को संबोधित किया़.
खोदाबंदपुर में सीएम ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है. जरा वे राष्ट्रीय अपराध अभिलेख तो खोल कर देखें. राष्ट्रीय अपराध अभिलेख के आंकड़े के मुताबिक हर एक लाख की आबादी पर अपराध के मामले में बिहार का 22वां स्थान है, जबकि केंद्र शासित दिल्ली पहले नंबर पर है. जबकि दिल्ली में कानून-व्यवस्था केंद्र के अधीन है. यदि बिहार में जंगलराज है, तो दिल्ली में केंद्र की नाक के नीचे क्या है? इस मामले में गुजरात समेत सभी भाजपा शासित राज्यों का स्थान बिहार से ऊपर है.
उन्होंने कहा कि एनडीए में सिर्फ जुमलेबाजी होती है. विदेश से काला धन लाने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाते में 15 से 20 लाख रुपये डालने की बात, सभी वादे झूठ निकले. एनडीए सिर्फ झूठ बोल कर वोट लेना चाहता है. हमारी सरकार ने लड़के-लड़कियों को पढ़ने के लिए साइकिल दी. अब लड़कियां घर से निकल कर स्कूल तक पहुंच रही हैं. 66000 किलोमीटर सड़क के साथ हजारों पुल व पुलियों का निर्माण कराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 12 वीं के बाद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायेंगे. अगर दोबारा सत्ता मिली, तो महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे.
भाजपा शासन में पूंजीपतियों का हुआ विकास
समस्तीपुर विस क्षेत्र के हाइस्कूल, सिंघियाखुर्द के मैदान में नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इसके शासन में सिर्फ पूंजीपतियों का ही विकास हुआ है. जबकि बिहार में उनके कार्यकाल में न्याय के साथ विकास हुआ है. इसका नतीजा है कि नाम सामने आने पर उन्होंने अपने दल के विधायक को भी नहीं बख्शा. जब उन पर कार्रवाई हुई तो एनडीए के लोगों ने मेरा सीना तोड़ देने की बात कही. क्या सीएम के बारे में ऐसा कहना जायज है. भाजपा वाले काम कम और जुबान ज्यादा चलाते हैं. इसलिए इनसे सतर्क रहियेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर चलती है. उसी आरएसएस के मुख्य पत्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत के हवाले से छपा है कि पैकेज ठीक नहीं है.ये लोग संविधान में गरीबों को मिले आरक्षण को अब खत्म करना चाहते हैं.
भाजपा की कथनी व करनी में फर्क
वारिसनगर विस क्षेत्र में हाइस्कूल, सिरोपट्टी खटुआह के मैदान में आयोजित सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में एकरूपता नहीं है. भाजपा जमीन पर नहीं, बल्कि केवल प्रचार में दिख रही है.केंद्र सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है. यह एक कनफुकवा पार्टी है. इससे सावधान रहें. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि काला धन वापस लायेंगे. इस वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा जनता को बताने में भाजपा को पसीना आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement