20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव प्रचार : नीतीश करेंगे आज 5 सभाएं, एनडीए ने भी कसी कमर

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार सूबे में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा के प्रमुख नेता सुशील कुमार मोदी, रामकृपाल यादव, नंदकिशोर यादव, डॉ सीपी ठाकुर एवं जनार्दन सिग्रीवाल भी पार्टी के लिए […]

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार सूबे में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा के प्रमुख नेता सुशील कुमार मोदी, रामकृपाल यादव, नंदकिशोर यादव, डॉ सीपी ठाकुर एवं जनार्दन सिग्रीवाल भी पार्टी के लिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. जबकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार से हर रोज पांच जनसभाएं करेंगे. एनडीए के प्रमुख घटक दल रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.

भाजपा की आज की जनसभाएं

सुशील कुमार मोदी :
– भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में दोपहर 12:00 बजे
– अरवल के गांधी मैदान में दोपहर 1:30 बजे

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव :
– बजीरगंज के मानपुर प्रखंड मैदान में दोपहर 2:30 बजे

नंद किशोर यादव, डॉ सीपी ठाकुर एवं जनार्दन सिग्रीवाल :
– गोह के दाउद नगर स्थित ट्रेनिंग स्कूल का मैदान में दोपहर 1:30 बजे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज की जनसभाएं :

रोसडा- रामकृष्ण गोविंद गोस्वामी
बछवाड़ा- हाइस्कूल रेलवे मैदान
बेलदौर- गांधी उच्च विद्यालय
सुल्तानगंज- कृष्णानंद हाईस्कूल
तारापुर- गाजीपुर मैदान

आज से घूमेंगे उपेंद्र कुशवाहा :
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार अभियान सोमवार से शुरू हो जायेगा. हेलिकॉप्टर से वे एक दिन में पांच सभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डा. अरु ण कुमार कुशवाहा के साथ होंगे. वे जहानाबाद, गया जिले के टेकारी, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर, सासाराम के चितौली और डेहरी में सभा को संबोधित करेंगे.

लालू भी बहायेंगे पसीना, हर दिन करेंगे पांच सभाएं :
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का चुनावी दौरा निर्धारित कर दिया गया है. वह हर दिन पांच चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर के तेरितया दियारा से लालू प्रसाद ने चुनावी सभा की शुरुआत कर दी है. मंगलवार से उनकी नियमित सभाएं होंगी. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि मंगलवार को पहली सभा पीरपैंती, दूसरी सभा नवगछिया में, तीसरी बिहपुर के गोपालपुर मे और चौथी अलौली में होगी. बुधवार को पहली चकाई में, जमुई में, इटौना (सूर्यगढ़ा), बलिया में (साहेबपुर कमाल) में और बखरी में होगी. एक को पहली रजौन (धोरैया) में, बांका में, मुंगेर में और तेघड़ा मे होगी. दो अक्तूबर को पहली सभा कल्या णपुर में, उसके बाद जीतवारपुर(समस्तीपुर) में, दलसिंहसराय में, बछवाडा़ में होगी. तीन को कोई सभा निर्धारित नहीं की गयी है. चार को पहली सभा सिकंदरा में, उसके बाद नवादा में, गोविंदपुर में, सिरदला (रजौली) में और अकबरपुर (हिसुआ) में होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel