19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन : 242 उम्मीदवार घोषित, JDU के 32 विधायक बेटिकट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के मुकाबले महागंठबंधन के अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर 242 प्रत्याशियों की सूची जारी की. एकमात्र राजगीर (सुरक्षित) सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी. यह जदयू कोटे […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के मुकाबले महागंठबंधन के अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर 242 प्रत्याशियों की सूची जारी की. एकमात्र राजगीर (सुरक्षित) सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी. यह जदयू कोटे की सीट है. नीतीश कुमार ने कहा कि वहां के उम्मीदवार के नाम का एलान भी दो से तीन दिनों में कर दिया जायेगा. इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महागंठबंधन का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विकास होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की बात करती है, लेकिन समाज को जाति और संप्रदाय के नाम पर विभाजित करना चाह रही है.नीतीश ने कहा, महागंठबंधन मजबूत स्थिति में है. तीनों दलों ने पहले सीटों की संख्या की एक साथ घोषणा की. फिर सीटों का चयन किया और अपने-अपने दल में उम्मीदवारों के नाम तय कर एक साथ इसकी घोषणा की जा रही है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सूची में तीनों दलों ने मिल कर सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है़ इस सूची में सबसे अधिक 54 प्रतिशत टिकट पिछड़ी जातियों को दिया गया है़
पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के 131 उम्मीदवार उतारे गये हैं. 16 प्रतिशत सीटों पर सामान्य कोटे के उम्मीदवारों को जगह दी गयी है. इस वर्ग के 39 उम्मीदवार उतारे गये हैं. इसी प्रकार अनुसूचित जाति और जनजाति को 16 प्रतिशत सीटें दी गयी है. इस कोटे के 39 उम्मीदवार उतारे गये हैं. 14 प्रतिशत मुसलिम सीटों पर 33 उम्मीदवारों को टिकट दी गयी है.
महागंठबंधन ने 25 महिलाओं को भी चुनाव मैदान में प्रत्याशी बनाया है. सीएम ने कहा कि महागंठबंधन ने सोच-समझ कर सभी उम्मीदवार उतारे हैं. महागंठबंधन में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम मंगलवार को ही उम्मीदवारों की घोषणा कर देना चाहते थे. लेकिन, कांग्रेस पार्टी से देर रात में सूचना प्राप्त हुई. इसलिए अभी इसे जारी करना पड़ा.
JDU के 32 विधायक बेटिकट
जदयू के 32 विधायकों का टिकट कट गया है. ये विधायक पार्टी या महागंठबंधन के दलों से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. टिकट कटनेवालों में दो मंत्री भी शामिल हैं-बैद्यनाथ सहनी व रामधनी सिंह़ उनकी जगह पार्टी ने दूसरा प्रत्याशी उतारा है. इसके साथ-साथ लालगंज की विधायक अन्नु शुक्ला की जगह उनके पति विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला चुनाव लड़ेंगे. वहीं, तारापुर से विधायक नीता चौधरी की जगह उनके पति मेवालाल चौधरी मैदान में होंगे.
इसके अलावा गौड़ा बोड़ाम के विधायक इजहार अहमद का टिकट काट कर बहादुरपुर के विधायक मदन सहनी को टिकट दिया गया है. जदयू के कई विधायकों को कांग्रेस से भी टिकट दिया गया है. इसमें मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह व नवादा से की विधायक पूर्णिमा यादव को कांग्रेस ने गोविंदपुर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, गोविंदपुर के अपने विधायक कौशल यादव (पूर्णिमा यादव के पति) को जदयू ने हिसुआ से टिकट दिया है.
सीट वर्तमान विधायक
वाल्मीकिनगर राजेश सिंह
नरकटिया श्याम बिहारी प्रसाद
गोविंदगंज मीना द्विवेदी
रुन्नी सैदपुर गुड्डी देवी
हरलाखी शालीग्राम यादव
पिपरा सुजाता देवी
अररिया जाकिर हुसैन खान
परसा छोटेलाल राय
राजापाकर संजय कुमार
अलौली रामचंद्र सदा
मुंगेर अनंत सत्यार्थी
बरबिघा गजानंद शाही
हिलसा उषा विद्यार्थी
मसौढ़ी अरुण मांझी
चेनारी श्याम बिहारी राम
जहानाबाद अभिराम शर्मा
कुटुंबा ललन राम
बाराचट्टी ज्योति देवी
अतरी कृष्णनंदन यादव
सिकंदरा रामेश्वर पासवान
बगहा प्रभात रंजन सिंह
नौतन मनोरमा प्रसाद
लौकहा सतीश कुमार साह
त्रिवेणीगंज अमला देवी
सिमरी बख्तियारपुर डाॅ अरुण कुमार
गौड़ा बोड़ाम इजहार अहमद
लालगंज अन्नु शुक्ला
कल्याणपुर मंजू कुमारी
मोरवा बैद्यनाथ सहनी
तारापुर नीता चौधरी
डुमरांव दाउद अली
करगहर रामधनी सिंह
RJD में दो बाहरी उम्मीदवार
महागंठबंधन में शामिल राजद के 101 प्रत्याशियों में दो बाहरी है़ं राजद ने कांग्रेस से आये समीर कुमार महासेठ को मधुबनी और जदयू से आये संतोष मेहता को पटना साहिब से उतारा है़
राजद ने 48 यादव, 16 मुसलिम, 8 कुशवाहा, 4 अति पिछड़ा, 16 एससी, एक एसटी, 3 वैश्य, 2 राजपूत, कुर्मी, ब्राह्मण व कायस्थ को एक-एक सीट दी है़ पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राजद ने पूर्व घोषणा के अनुसार युवाओं को अधिक तरजीह दी है़ 40 फीसदी युवाओं को टिकट मिला है़ उन्होंने बताया कि सभी वर्गों का ख्याल किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें