11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं होंगे लालू औऱ नीतीश, भाजपा ने ली चुटकी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कल पश्चिम चम्पारण जिले में होने वाली रैली में भाग नहीं लेंगे. इस खबर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी और नीतीश पर जमकर निशाना साधा. भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, नीतीश कुमार के इस फैसले से पता चलता […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कल पश्चिम चम्पारण जिले में होने वाली रैली में भाग नहीं लेंगे. इस खबर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी और नीतीश पर जमकर निशाना साधा. भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, नीतीश कुमार के इस फैसले से पता चलता है कि उनकी बिहार में क्या हैसियत है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने भी नीतीश के इस फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा, नीतीश और लालू ये अच्छी तरह जानते हैं कि एक बार अगर उन्होंने उनके साथ मंच साझा कर लिया तो वह विफल होने के लिए बाध्य हो जायेंगे.
नीतीश कुमार इस रैली में इसलिए शामिल नहीं हो रहे क्योंकि वह टिकट बंटवारे में व्यस्त रहेंगे. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पीटीआई से कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ओैर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे नेता सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में व्यस्त हैं और इसलिए वे रामनगर कार्यक्रम में नहीं आएंगे.
बहरहाल उन्होंने कहा कि इसका बहुत अधिक राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. जद यू के महासचिव के. सी. त्यागी ने कहा, ‘‘पार्टी ने राहुल गांधी की रैली में भाग लेने के लिए मुझे अधिकृत किया है.’ त्यागी ने कहा कि चूंकि कुमार टिकट बंटवारे में व्यस्त रहेंगे इसलिए वह राज्य की राजधानी में मौजूद रहेंगे और बी. आर. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रामनगर में राहुल गांधी के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
त्यागी ने दावा किया कि ‘‘निकट भविष्य में कई कार्यक्रम’ होंगे जब जद यू, राजद और कांग्रेस वाले महागठबंधन के वरिष्ठ नेता एक साथ मंच पर आएंगे. कुमार ने राहुल गांधी के कार्यक्रम से अपनी अनुपस्थिति के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन एक संदेश ट्वीट किया, ‘‘महागठबंधन ने हर दल को चुनाव लडने के लिए दी जाने वाली सीटों को अंतिम रूप दे दिया है. औपचारिक सूची 19 सितम्बर को जारी होगी.’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने घोषणा की है कि वह रामनगर नहीं जा सकेंगे और अपने पुत्र तेजस्वी यादव को भेजेंगे.
लालू यादवने एक टीवी चैनल पर भी इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा था कि विरोधी कह रहे हैं कि राहुल गांधी लालू यादव के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते इसलिए लालू भी इस रैली में नहीं जा रहे हैं ऐसा नहीं है ये सब बकवास है. हम व्यस्तहैंइसलिए हमारी जगह तेजस्वी इस सभा में जायेगा. राहुल की इस रैली की तैयारी बिहार कांग्रेस बहुत पहले से कर रही है. विरोधियों की नजरें भी इस रैली की तरफ है लेकिन जानकारों का मानना है कि नीतीश और लालू का इस रैली में न शामिल होना रैली की लोकप्रियता कम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें