27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल पर भ्रम फैला रहे मोदी : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी विदुपुर पुल को लेकर झूठ की खेती कर रहे हैं और लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. बिना तथ्य के वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं. साढ़े आठ साल उप मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री रहने के […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी विदुपुर पुल को लेकर झूठ की खेती कर रहे हैं और लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.
बिना तथ्य के वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं. साढ़े आठ साल उप मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री रहने के बावजूद लगता है कि उन्हें बजट के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. अब मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह सीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. अगर सीएम बन गये तो राज्य का क्या होगा भगवान जाने. कच्ची दरगाह-विदुपुर पुल के बारे में एशियन डेवलपमेंट बैंक के साइट पर एक-एक चीज की जानकारी है, लेकिन जो जानकारी सुशील मोदी दे रहे हैं वो बिल्कुल ही कोरा झूठ है.
सुशील मोदी को कुछ बोलना है तो केंद्र सरकार की उस स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के बारे में बोले, जिसमें केंद्र सरकार ने कहा कि पुल निर्माण के लिए बजट का प्रावधान नहीं है.
यह रिपोर्ट 22 अगस्त 2014 को केंद्र की मोदी सरकार की है. कच्ची दरगाह-विदुपुर पुल बनाने के लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित है. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लोगों के हित के लिए है. सुशील मोदी और भाजपा के अन्य नेता जितना हल्ला कर लें, पुल बन कर रहेगा. इसके लिए सुशील मोदी को लोड लेने की जरुरत नहीं है.
संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार के बजट से क्या लेना देना है? पुल निर्माण के लिए जमीन अधग्रिहण के लिए उस इलाके के सामाजिक और पर्यावरण स्थिति जानने के लिए अध्ययन शुरू कर दिया गया है. प्री बीड क्वालिफिकेशन में चार कंपनियों को एडीबी ने स्वीकृति दी है. अब फाइनल कांट्रैक्टर का चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें