पटना : पटना का गांधी मैदान क्षेत्र आज कुछ समय के लिए रणक्षेत्र बन गया. प्रदर्शन कर रहे निषाद समुदाय और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थराव किये. जवाब में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले भी दागे.
दरअसल निषाद समुदायों का प्रदर्शन उस समय हिंसक रूप ले लिया जब उन्हें पुलिस ने गवर्नर हाउस जाने से रोका. प्रदर्शन कर रहे लोग अपनी मांगों को लेकर गवर्नर हाउस जाने पर अड़े हुए थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस के उपर पत्थराव शुरू कर दी. पुलिस ने काफी देर तक लोगों को संभालने की कोशिश की. बाद में लोगों पर लाठीचार्ज शुरू कर दी. इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये.

