20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान मैच कब और कहां देख सकते हैं, जानें डिटेल

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमें दुबई में आमने सामने होंगी. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज की है. यह मुकाबला ग्रुप की दिशा तय करने में अहम होगा. फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: एसीसी अंडर 19 मेन्स एशिया कप 2025 (U19 Men’s Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की अंडर 19 टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी. यह मुकाबला रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में दमदार जीत दर्ज की है और ऐसे में यह मैच ग्रुप की तस्वीर काफी हद तक साफ कर सकता है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में है तो पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फैंस को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर की पूरी उम्मीद है.

पहले मैच में दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन

भारत अंडर 19 टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई अंडर 19 को एकतरफा अंदाज में हराया. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 95 गेंदों पर 171 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 199 रन ही बना सकी और भारत ने मैच आसानी से जीत लिया.

वहीं पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने मलेशिया के खिलाफ और भी ज्यादा दबदबा दिखाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 345 रन बनाए. समीर मिनहास ने 177 रन की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में मलेशिया की पूरी टीम सिर्फ 48 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान ने 297 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

भारत अंडर 19 की ताकत और रणनीति

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में संतुलित नजर आ रही है. टीम के पास मजबूत टॉप ऑर्डर है जिसमें वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. मध्यक्रम में भी स्थिरता है और विकेटकीपर बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं. गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ अनुशासित प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को फिर से बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करनी होगी.

पाकिस्तान अंडर 19 से मिलेगी कड़ी चुनौती

पाकिस्तान अंडर 19 टीम हमेशा से भारत के खिलाफ खास तैयारी के साथ उतरती है. इस बार भी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. समीर मिनहास की फॉर्म पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. इसके अलावा गेंदबाजी यूनिट ने भी पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारत के बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और स्पिनर कड़ी परीक्षा लेने की कोशिश करेंगे.

IND vs PAK U19 मैच लाइव कब और कहां देखें? 

भारत अंडर 19 और पाकिस्तान अंडर 19 के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के लिए दर्शक सोनीलिव ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

भारत अंडर 19 टीम स्क्वाड:- आयुष म्हात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा उप कप्तान, वेदांत त्रिवेदी, अभिग्यान कुंडू विकेटकीपर, हरवंश सिंह विकेटकीपर, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.

पाकिस्तान अंडर 19 टीम स्क्वाड:- साद बैग कप्तान, अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली रजा, फहम उल हक, फरहान यूसुफ, हारून अरशद, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, नवीद अहमद खान, शाहजैब खान, तैयब आरिफ, उमर जैब, उस्मान खान.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel