पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी स्थित नृत्य कला मंदिर में मंगलवार को बिहार के गांवों में बसने वाली लोक संस्कृति पर आधारित लघु फिल्म काराकाट में ग्राम संस्कृति चौपाल का लोकार्पण किया. लीडरशिप प्रोजेक्ट्स फॉर बिहार नाम की सोसाइटी ने इस फिल्म को काराकाट चौपाल अभियान के माध्यम से बनाया है.
सोसाइटी के निदेशक घनश्याम तिवारी ने काराकाट चौपाल अभियान प्रारंभ किया था. इस अभियान में अब तक सौ से अधिक गांवों में चौपाल सभाएं की गयी. जिसमें छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के तरीकों को जानकारी दी गयी. कौशल रोजगार चौपाल कार्यक्रम के तहत युवा युवितयों को रोजगार पाने और कौशल विकास करने के गुर सिखाये गये.