18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे का नाम IPL ऑक्शन लिस्ट में शामिल, जानिये कितना है बेस प्राइस

IPL 2026: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन के लिये बोली लगने वाली है. आईपीएल 2026 का ऑक्शन होने वाला है, जिसमें सार्थक रंजन का नाम भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. मालूम हो, सार्थक दिल्ली के लिए रणजी खेलते हैं.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होने वाला है. 2026 में होने वाला आईपीएल बिहारियों के लिये बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, इस बार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन आईपीएल में दमदार पारी खेलते हुए नजर आयेंगे. सार्थक रंजन का नाम ऑक्शन के लिये शॉर्टलिस्ट किया गया है और अब उनके लिये बोली भी लगेगी.

सार्थक रंजन का इतना है बेस प्राइस

जानकारी के मुताबिक, सार्थक रंजन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है. सार्थक रंजन ओपनिंग बैट्समैन हैं और वे दिल्ली के लिये रणजी खेलते हैं. सार्थक रंजन ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 448 रन बनाए थे. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की बात करें तो, सार्थक ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से मैच खेला था और उन्होंने 58 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.

अपनी दमदार पारी से लोगों को किया प्रभावित

दरअसल, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिये खेले गये दमदार पारी के बाद से ही सार्थक रंजन की खूब चर्चा शुरू हो गई. साथ ही उन्होंने जमकर वाहवाही भी बटोरी. इसी के बाद से उनके आईपीएल में खेलने की चर्चा तेज हो गई. जानकारी के मुताबिक, सार्थक ने 2016 में दिल्ली की तरफ से ही डेब्यू किया था. जिसके बाद अब आईपीएल में भी सार्थक रंजन को अपनी दमदार पारी से फैंस को प्रभावित करने का मौका मिलेगा.

बिहार के ये खिलाड़ी भी दिखायेंगे दम

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भेजी गई लिस्ट में बिहार के अन्य जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है, उनमें तेज गेंदबाज साकिब हुसैन, मोहम्मद इजहार, साबिर खान और विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन सौरभ शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के ही वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन कर लिया है. बिहार के खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी सिर्फ एक मौका नहीं, बल्कि अपने क्रिकेट करियर को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर है. बिहार के क्रिकेट फैंस की निगाहें अबू धाबी में होने वाले इस बड़े इवेंट पर टिकी रहेंगी.

Also Read: IPL Auction 2026 में बिहार के इन चार खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, वैभव सूर्यवंशी का क्या हुआ?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel