13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश ने बिहार में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 19,500 करोड़ रुपये दिये

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की 8834.80 करोड रुपये की योजनाओं के साथ बिहार में आधारभूत संरचना के विकास से जुडी कुल 19499.48 करोड रुपये की विभिन्न योजनाओं का आज उद्घाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास किया. पटना स्थित अधिवेशन भवन में नीतीश द्वारा चुनावी वर्ष में आज उदघाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास […]

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की 8834.80 करोड रुपये की योजनाओं के साथ बिहार में आधारभूत संरचना के विकास से जुडी कुल 19499.48 करोड रुपये की विभिन्न योजनाओं का आज उद्घाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास किया.

पटना स्थित अधिवेशन भवन में नीतीश द्वारा चुनावी वर्ष में आज उदघाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास की गयी इन योजनाओं में पथ निर्माण विभाग की 8834.80 करोड रुपये, उर्जा विभाग की 5541.67 करोड रुपये, योजना एवं विकास विभाग की 2259 करोड रुपये, ग्रामीण कार्य विभाग की 2138.19 करोड रुपये, नगर विकास एवं आवास विभाग की 626.33 करोड रुपये, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की 37.99 करोड रुपये, उद्योग विभाग की 31.60 करोड रुपये और भवन निर्माण विभाग की 29.90 करोड रुपये की योजनाएं शामिल हैं.

नीतीश द्वारा पथ निर्माण विभाग की 8834.80 करोड रुपये के उदघाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास की गयी योजनाओं में 5000 करोड रुपये का गंगा नदी पर पटना जिला के कच्ची दरगाह से वैशाली जिला के बिदुपुर के बीच 9.76 किलोमीटर लंबे छह लेन वाला पुल भी शामिल हैं जिसके लिए प्रदेश सरकार अपनी ओर से 2000 करोड रुपये तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक 3000 करोड रुपये रिण के तौर पर उपलब्ध कराएगा. वर्तमान में उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की लाईफ लाईन माने जाने वाले पटना और वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर को जोडने वाले महात्मा गांधी सेतु के सामानांतर बनने वाला यह पुल संभवत: देश में सबसे लंबा पुल होगा.

नीतीश ने कहा कि वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव के समय जब वे राघोपुर इलाके में गए थे तो वहां के लोग एक स्वर पुल की मांग की थी जिनकी मांग आज पूरी हो रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की 8834.80 करोड रुपये की योजनाओं के साथ बिहार में आधारभूत संरचना के विकास से जुडी कुल 19499.48 करोड रुपये की विभिन्न योजनाओं का आज उद्घाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास किया.

पटना स्थित अधिवेशन भवन में नीतीश द्वारा चुनावी वर्ष में आज उदघाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास की गयी इन योजनाओं में पथ निर्माण विभाग की 8834.80 करोड रुपये, उर्जा विभाग की 5541.67 करोड रुपये, योजना एवं विकास विभाग की 2259 करोड रुपये, ग्रामीण कार्य विभाग की 2138.19 करोड रुपये, नगर विकास एवं आवास विभाग की 626.33 करोड रुपये, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की 37.99 करोड रुपये, उद्योग विभाग की 31.60 करोड रुपये और भवन निर्माण विभाग की 29.90 करोड रुपये की योजनाएं शामिल हैं.
नीतीश द्वारा पथ निर्माण विभाग की 8834.80 करोड रुपये के उदघाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास की गयी योजनाओं में 5000 करोड रुपये का गंगा नदी पर पटना जिला के कच्ची दरगाह से वैशाली जिला के बिदुपुर के बीच 9.76 किलोमीटर लंबे छह लेन वाला पुल भी शामिल हैं जिसके लिए प्रदेश सरकार अपनी ओर से 2000 करोड रुपये तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक 3000 करोड रुपये रिण के तौर पर उपलब्ध कराएगा. वर्तमान में उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की लाईफ लाईन माने जाने वाले पटना और वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर को जोडने वाले महात्मा गांधी सेतु के सामानांतर बनने वाला यह पुल संभवत: देश में सबसे लंबा पुल होगा.
नीतीश ने कहा कि वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव के समय जब वे राघोपुर इलाके में गए थे तो वहां के लोग एक स्वर पुल की मांग की थी जिनकी मांग आज पूरी हो रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel