बड़हरिया. प्रखंड क्षेत्र के सानी कुड़वां निवासी अनुप कुमार तिवारी (24) रूस के मॉस्को में ईस्टा कंपनी में वेल्डर के रूप में कार्यरत थे, बीमार पड़ने के बाद फंस गये हैं. अनुप की स्थिति गंभीर होने के कारण परिजनों ने सांसद विजयलक्ष्मी देवी से मदद की गुहार लगायी. इसके बाद सांसद ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को ई-मेल कर मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास को तत्काल हस्तक्षेप कर उचित उपचार और आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने की मांग की. परिजनों का आरोप है कि कंपनी ने अनुप के इलाज में कोई रुचि नहीं दिखायी. 19 दिसंबर को फ्लाइट से घर लौटने से पहले एयरपोर्ट पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे खिमकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे खून की उल्टियां हो रही हैं. अनुप की मां अखिलेश देवी सहित परिवार के सदस्य रो-रोकर बुरे हाल में हैं. सांसद विजयलक्ष्मी देवी और उनके पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की सक्रिय प्रयासों के कारण मॉस्को में फंसे अनुप के सुरक्षित भारत लौटने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भारतीय दूतावास भी इस मामले में सक्रिय बताया जा रहा है. परिजन और स्थानीय समाज में इस प्रयास को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है, जिससे अनुप के जल्द स्वस्थ होने और घर वापसी की उम्मीद बढ़ गयी है. सांसद और जिला प्रशासन की तत्परता ने मामले में एक नयी दिशा दी है, जिससे विदेश में फंसे नागरिकों के संरक्षण और सुरक्षित लौटने का मार्ग सुगम हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

