13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब टूट जाएगा महागठबंधन! कांग्रेस नेता के बयान पर राजद का जोरदार पलटवार 

Bihar Politics on Congress-RJD Alliance: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में दरार गहराती दिख रही है. राजद और कांग्रेस के नेता खुलेआम एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. बयानबाजी तेज होने से गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Bihar Politics Mahagathbandhan Controversy Row: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली असफलता के बाद महागठबंधन में टूट के आसार दिखने लगे हैं. महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस के नेता अब खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने सोमवार को राजद को आईना दिखाया था, तो मंगलवार को राजद ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की.  

हमारे ही दम पर उछलने वाले हमें ही ज्ञान दे रहे हैं

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव में कांग्रेस जो भी प्रदर्शन करती है, वह राजद की ताकत है. राजद के वोट ही कांग्रेस को मिलते हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का बिहार में कुछ नहीं है. जो भी वोट उसे मिलता है, सब राजद की बदौलत है. हमारे ही दम पर उछलने वाले हमें ही ज्ञान दे रहे हैं.

RJD नेता ने आगे क्या कहा ?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन जनाधार क्यों खोती जा रही है? क्यों सिकुड़ती जा रही है? यह चिंता का विषय है. इस पर पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए. बिहार में राजद को सबसे अधिक वोट मिला है. बिहार में राजद सबसे बड़ी ताकत है. राजद के कारण ही कांग्रेस को जो भी सीट मिलती है, वह केवल सीट ले लेती है, जिसका नुकसान होता है. राजद नेता ने कहा कि चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए गठबंधन होता है. राजद ने हमेशा त्याग किया. 

शकील अहमद ने क्या कहा ?

सोमवार को कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार में अब महागठबंधन जैसी कोई चीज नहीं बची है और कांग्रेस को राजद के साथ रहने के बजाय अकेले चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद के साथ गठबंधन में रहकर कांग्रेस को किसी तरह का राजनीतिक लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में साथ बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा कि जब राजद के साथ रहने से कांग्रेस को न तो संगठनात्मक मजबूती मिल रही है और न ही चुनावी फायदा, तो फिर यह गठबंधन बोझ बनकर रह गया है. 

Also read: बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी भाजपा! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

क्या टूट जाएगा महागठबंधन ?

राजद और कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. ऐसे में ये सवाल हर किसी के मन है कि क्या महागठबंधन टूट जाएगा ? बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में तनातनी देखने को मिली थी. हालांकि, बाद में राजद और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ी थी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel