प्रधानमंत्री के आगमन पर अन्य सियासी दलों की भी नजर है. उम्मीद जतायी जा रही है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री बिहार को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसमें विशेष राज्य के दर्जे से लेकर विशेष आर्थिक पैकेज तक हो सकता है. 11 साल बाद बिहार आ रहे किसी प्रधानमंत्री के स्वागत में राजधानी पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है. प्रधानमंत्री का विशेष विमान सुबह 10:15 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. पटना और मुजफ्फरपुर के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम पौने चार बजे वह पटना से नयी दिल्ली लौट जायेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
MODI IN BIHAR, बिहार को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज, लैब से निकलकर धरती पर आये शोध : नरेंद्र मोदी
01 : 10 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि हमें केचुआ खाद बनाने की विधि किसानों तक पहुंचानी होगी और इसके प्रयोग के लिए किसानों को प्रेरित करना होगा. उन्होंने कहा कि हमें हरित क्रांति नहीं चतुर्थ क्रांति की दिशा में काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश […]
01 : 10 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि हमें केचुआ खाद बनाने की विधि किसानों तक पहुंचानी होगी और इसके प्रयोग के लिए किसानों को प्रेरित करना होगा. उन्होंने कहा कि हमें हरित क्रांति नहीं चतुर्थ क्रांति की दिशा में काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के तिरंगे के तीन रंग और चक्र का नीला रंग को मिलाकर चतुर्थ क्रांति की दिशा में काम करने की आवश्यकता है. नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा के क्षेत्र में विकास के लिए केशरिया क्रांति की बात भी कही. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि चतुर्थ क्रांति की शुुरुआत बिहार से ही होगी.
01 : 00 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि हमारे देश के बड़े इलाके में फसलों को हाथियों से काफी नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि जिस खेत में मधुमक्खी के छत्ते होंगे वहां मधुमक्खी की आवाज से हाथी नहीं आते हैं. हमारे किसानों को ये बात बताने की आवश्यकता है. मधुमक्खी पालन से किसानों को दो तरफा फायदा मिलेगा. शहद को अगर डब्बे में बंद कर दें तो वर्षों तक इसका इस्तेमाल हो सकता है.
12 : 55 PM
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को सोचना चाहिए कि प्रति एकड़ उत्पादकता कैसे बढ़े. एक बार मन की बात में कही थी कि भारत में दलहन और तिलहन के रिकार्ड उत्पादन की मांग की थी. हमारे किसानों ने दरियादिली दिखायी और दलहन और तिलहन का जबरदस्त उत्पादन किया. हमारे देश में फाइव स्टार होटलों में कुछ सब्जियां विदेशों से मंगायी जाती हैं, अगर हमारे किसान उन सब्जियों का उत्पादन करें तो किसान और होटल मालिक दोनों को फायदा होगा.
12 : 50 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहली हरित क्रांति में यही प्रयास किया गया कि देश का कोई भी आदमी भूखा ना रहे. लेकिन दूसरे हरित क्रांति का लक्ष्य भी सही हो जरुरी नहीं है. दूसरी हरित क्रांति में किसानों को समृद्ध बनाने पर विशेष जोर दिया जायेगा. कृषि वैज्ञानिक ये सोंचे कि दूसरी हरित क्रांति का विषय क्या हो. वैज्ञानिक ये सोचें कि कैसेट नयी तकनीक से नहरों का निर्माण किया जायेगा जिससे ज्यादा भूभाग को सिंचित किया जा सके.
12 : 40 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कम सुविधा में भी कृषि वैज्ञानिक काफी तत्परता से काम करते हैं. वैज्ञानिक अपना कीमती समय लैब में ही बिताते हैं. मोदी ने कहा कि लैब की सफलता धरती पर आये. कृषि वैज्ञानिकों की एक-एक टोली बनाकर निश्चित क्षेत्रों की जिम्मेवारी देने की आवश्यकता है. मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों को एक बड़ा काम देंगे कि वे हर किसान को साइंटिस्ट के रूप में कनवर्ट करें. लैब में किया हुआ काम जबतक किसान के खेम में नहीं दिखेगा कृषि वैज्ञानिकों को चैन नहीं मिलेगा.
11 : 35 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का विकास हमारे एजेंडे में शीर्ष पर है. हम बिहार की सड़कों के विकास के लिए करोड़ों रुपये की सहायता दी गयी है. लोकसभा चुनाव के समय मैने घोषणा की थी 50 हजार करोड़ रुपये का पैकेज बिहार को देंगे. जब सत्ता में आया तो अनुमान लगाया कि 50000 करोड़ रुपये में बिहार का कायाकल्प नहीं हो सकेगा. सही समय पर इसकी घोषणा करुंगा कि बिहार को क्या दूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार से जो वादा किया है उसको तो निभाउंगा, लेकिन उससे भी आगे बिहार को ले जाउंगा.
11 : 30 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि बिहार की जनता को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से फर्टिलाइजर कारखाने के निर्माण को रोक दिया गया. हमारी सरकार ने फिर से कारखाने को शुरू करवाने का बीड़ा उठाया है. इस कारखाने की सहायता से यहां के किसानों को सस्ता फर्टिलाइजर मिलेगा. आधारभूत संरचना पर प्रधानमंत्री ने जोर दिया है. फायनांस कमीशन के द्वारा बिहार को 2015-20 तक पौने चार लाख करोड़ रुपया मिलेगा.
11 : 25 AM
प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी के सरकार में जिन योजनाओं को शुरू किया गया था उसे छह माह में पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन राजनीति के कारण ही उन योजनाओं को अधर में लटका दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस रेलवे के विकास के लिए अटल जी ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया था, उसे बिहार के ही एक रेल मंत्री ने रोक दिया. मोदी ने कहा कि बिहार में सरस्वती का वास है. उन्होंने कहा कि बिहार ने देश को कई रेल मंत्री दिये, लेकिन बिहार को रेल मैंने दिया. मेरे दिमाग में अभी और भी रेल देने की योजना है.
11 : 20 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सब दुखों की एक दवा विकास है. राज्यों के विकास से ही देश आगे बढ़ेगा. हमारा मूलमंत्र है देश के विकास के लिए पहले राज्यों का विकास हो. गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, बीमारी आदि से लड़ने के लिए विकास की आवश्यकता होगी. विकास के कार्यों में राजनीति सबसे बड़ी बाधा है.
11 : 10 AM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पहली बार बिहार आगमन पर उनका स्वागत किया. उन्होंने सुशील मोदी को अपना पुराना साथी बताया. उन्होंने मोदी से आग्रह किया कि जो योजनाएं शुरू हुई हैं आगे समय में भी उसके सुचारू रूप से संचालन के लिए केंद्र सहयोग करे. योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से हर संभव सहायता करेगी.
11 : 00 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आइआइटी परिसर में एरोनैटिक्ल इंजीनियरिंग, एमबीए, आपदा प्रबंध और खाद्य प्रबंधन की पढाई भी होनी चाहिए. भूकंप आदि के बाद राहत की आवश्यकता बिहार को ज्यादा पड़ती है. यहां आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण की और अधिक आवश्यकता है.
10 : 55 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीशपुर से पूर्णिया गैस पाइप लाइन की योजना का शिलान्यास किया. इस पाइपलाइन ने बिहार की 40 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा. पाइपलाइन बिहार के 13 जिलों से गुजरेगा. केंद्र सरकार 2050 मिलोमीटर लंबे पाइपलाइन पर करोडों रुपये खर्च करेगी.
10 : 50 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइआइटी पटना के नये भवन का उद्घाटन किया और आइआइटी पटना के नये इनोवेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया. अब बिहार के विद्यार्थियों को मिलेगी विश्वसनीय शिक्षा.
10 : 45 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दरियांवा से बिहार शरीफ के बीच दो पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राजगीर, दरियावां, फतूहा सवारी गाड़ी हरी झंडी के साथ ही बिहार शरीफ स्टेशन से रवाना हुई. इसके साथ ही पटना से मुंबई तक के लिए पटना-मुंबई स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया.
10 : 40 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया.
10: 30 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय पर पटना पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम की अगुवाई की. मोदी एयरपोर्ट से सीधे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे जहां वे सभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. पीएम मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदि मंच पर उपस्थित हैं.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच गये हैं. अपने साढ़े पांच घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री पटना में वेटनरी कॉलेज परिसर और एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पांच योजनाओं का शुभारंभ व एक योजना का शिलान्यास करेंगे. मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर भी जायेंगे, जहां एनडीए की रैली को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर राज्य की जनता जहां आशान्वित हैं, वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतर चुकी भाजपा व उसके सहयोगी दल उत्साहित हैं.
सुरक्षा कारणों से सरकारी स्तर से भी व भाजपा भी पटना के कार्यक्रम को लेकर गोपनीयता बरत रही है. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ तीन अन्य हेलीकॉप्टर भी पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. इन हेलीकॉप्टरों से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार, पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव भी मुजफ्फरपुर जायेंगे.
नरेंद्र मोदी के पहले अटल बिहारी वाजपेयी 2004 में प्रधानमंत्री के तौर पर पटना आये थे. 11 वर्षो के अंतराल के दौरान पटना आनेवाले दोनों प्रधानमंत्री भाजपा के हैं. इस बीच मनमोहन सिंह भी प्रधानमंत्री के तौर पर पटना आये, लेकिन हवाई अड्डे से बाहर उनका कोई कार्यक्रम नहीं हुआ.
सुरेश प्रभु और पीयूष गोयल भी पहुंचे
रेल मंत्री सुरेश प्रभु और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को पटना पहुंचे. जिन-जिन मंत्रलयों का कार्यक्रम हैं, उसके सभी मंत्री प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार भी शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना के कार्यक्रम की जानकारी लेने के बाद वे मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली की तैयारी को देखने चले गये. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान पहले से पटना में हैं. धर्मेद्र प्रधान शुक्रवार को दिन भर वेटनरी कॉलेज मैदान में तैयारी का जायजा लेते रहे.
राज्यपाल व मुख्यमंत्री करेंगे स्वागत
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, अनंत कुमार,धर्मेद्र प्रधान, रामविलास पासवान व उपेंद्र कुशवाहा, सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. राज्यपाल व मुख्यमंत्री पटना के दोनों कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. उनका स्वागत करना हमारी मर्यादा व शिष्टाचार है. प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यक्रमों में मैं शामिल होऊंगा. मंत्रलयों की ओर से मुङो आमंत्रण मिला है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
मुजफ्फरपुर : तैयारियां पूरी, माओवादी बंद, आइबी अलर्ट, कड़ी सुरक्षा
मुजफ्फरपुर में रैली के लिए चक्कर मैदान में मंच सज-धज कर तैयार
200 मजिस्ट्रेट, 50 डिप्टी मजिस्ट्रेट, 06 एसपी, 25 डीएसपी व 5000 जवान तैनात
एसपीजी ने मैदान को लिया अपनी सुरक्षा में
ड्रोन के हमले की आशंका के मद्देनजर विशेष तौर पर जाल की भी व्यवस्था
बैरिकेडिंग का काम पूरा, 25 इंट्री प्वाइंट
हर इंट्री प्वाइंट पर दो-दो मेटल डिटेक्टर डोर, एक महिला व दूसरा पुरुष के लिए
प्रवेश से पूर्व सभी की होगी तलाशी
पानी की बोतल व छाता ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी.
बैरिकेडिंग के बाहर पानी के टैंकर रहेंगे. वहीं चार लाख पाउच पानी के मंगाये गये हैं. प्रत्येक पर नरेंद्र मोदी की तसवीर होगी.
पटना : पांच योजनाएं होंगी शुरू
दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना
ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए 76000 करोड़ की परियोजनाएं, केंद्र देगा 63000 करोड़
बिहार में 5800 करोड़ की परियोजनाएं शुरू होंगी
कृषि व लघु उद्योग के लिए अलग फीडर बनेगा
जगदीशपुर- हल्दिया गैस पाइपलाइन
बिहार के 13 जिलों- कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा पटना, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया से गुजरेगी
चार साल में पूरा होगा, आठ हजार करोड़ होंगे खर्च
पाइप से घरों तक एलपीजी आपूर्ति
आइआइटी, पटना का नया कैंपस
2008 में यूपीए सरकार ने की थी स्थापना, 2011 में हुआ था कैंपस का शिलान्यास
बिहटा में 500 एकड़ में कैंपस, 388 करोड़ लागत
सुविधा एक्सप्रेस
मुंबई- पटना के बीच रविवार व बुधवार को चलेगी.
देश की दूसरी सुविधा एक्सप्रेस
दनियावां – बिहारशरीफ रेललाइन
38 किमी लंबी, आज से फतुहा-बिहारशरीफ पैसेंजर
तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

