22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के दौरान भारतीय महिला गिरफ्तार, अमेरिका में क्यों हिरासत में ली गईं बबलजीत कौर?

Indian Woman Detained In US: अमेरिका में पिछले 30 सालों से रह रही भारतीय मूल की महिला को ग्रीन कार्ड के अंतिम इंटरव्यू के दौरान हिरासत में ले लिया गया है. इसके बाद उन्हें रातों-रात एडेलेंटो के डिटेंशन सेंटर में पहुंचाया गया, जिससे उनका परिवार बहुत ही परेशान है और उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है. 

Indian Woman Detained In US: ग्रीन कार्ड के लिए अपने अंतिम इंटरव्यू के लिए गई बबली कौर को अमेरिका के इमिग्रेशन ऑफिसर ने गिरफ्तार कर लिया है. 60 साल की बबली कौर पिछले 30 सालों से ही अमेरिका में ही रह रही हैं. बबलजीत उर्फ बबली कौर की बेटी जोती कौर ने मीडिया को बताया कि वो पिछले 30 सालों से ही अमेरिका में ही रही हैं. इस महीने की शुरुआती हफ्ते (1 दिसंबर) को ही बबली अपने ग्रीन कार्ड के अंतिम इंटरव्यू के लिए आईसीई के ऑफिस गई थी जहां इमिग्रेशन अफसरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इंटरव्यू में बायोमेट्रीक स्कैन के दौरान संघीय एजेंटों ने हिरासत में ले लिया. ग्रीन कार्ड के लिए उनके बेटी और दामाद ने पहले ही याचिका भर दी थी, दोनों ही अमेरिकी नागरिक है.

जोती ने कहा कि पहले परिवार में किसी को भी यह जानकारी नहीं दी गई कि उन्हें कहां ले जाया गया है, बाद में बबली कौर को रातों-रात कैलिफोर्निया के हाई डेजर्ट क्षेत्र स्थित एडलांटो ले जाया गया. 

कौन हैं बबलजीत कौर? (Babaljeet Kaur Arrested In Us)

बबलजीत उर्फ बबली कौर भारतीय मूल की महिला हैं जो अपने पति के साथ 1994 में  अमेरिका आई थी. यह दोनों पहले लगूना बीच में रहते थे, फिर बाद में काम के सिलसिले में बेलमोंट शोर के इलाके में लॉन्ग बीच में आकर बस गए. यह दोनों ने मिलकर दो दशकों से अधिक समय तक बेलमोंट शोर में दूसरी स्ट्रीट पर नटराज कुजीन ऑफ इंडिया एंड नेपाल नाम का एक रेस्टोरेंट चलाया जो वहां स्थानीय लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता था. 

Babaljeet Kaur Detained
बबलजीत कौर और उनके पति, (फोटो -एक्स)

30 सालों से रही अमेरिका में (Woman arrested During Green Card Interview)

इसके अलावा दोनों ने साथ मिलकर लगभग 25 सालों तक बेलमोंट शोर के एक राइट एड स्टोर में भी काम किया. हाल ही में बबली कौर रॉयल इंडियन करी हाउस में फिर से रेस्टोरेंट के काम में लौटने ही वाली थी. बबली के तीन बच्चे हैं जिनमें से दो अमेरिकी नागरिक है जबकि जोती कौर को DACA (Deferred Action For Childhood Arrivals) के तहत अमेरिका में कानूनी नागरिकता मिली हुई है.

लॉन्ग बीच वॉचडॉग की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्ग बीच तका प्रतिनिधित्व करने वाले डेमोक्रेटिक कांग्रेसी रॉबर्ट गासिया ने कौर की रिहाई की मांग की है. उनके कार्यलय ने कहा है कि इस मुद्दे पर वो संघीय अधिकारियो से  संपर्क में है. इस समय बबली का परिवार कानूनी दस्तावेजों को तैयार कर रहा है जिससे कौर की बेल मिल सके, वहीं ये मामला धीरे धीरे आगे बढ़ता ही जा रहा है.

गिरफ्तारी से परिवार परेशान  ( Indian Woman Detained In US )

परिवार ने बताया, बबली को एक एडलेंटो में एक बड़े कमरे में दर्जनों से अधिक बंदियों के साथ पैर हाथ में हथकड़ी में बांधकर रखा गया है. उनके कमरे की बत्तियां रात भर चलती रहती है और शोर होता रहता है, जिससे सोना मुश्किल हो जाता है. उनके परिवार को सीमित समय के लिए ही कौर से मिलने दिया जाता है, और इस छोटी सी मुलाकात के लिए भी दिन भर का इंतजार करना पड़ता है. जोती ने कहा, यह सब एक बुरे सपने जैसा है….उन्होंने कहा वो बबली को डिटेंशन सेंटर से बाहर निकालने के लिए हर जरुरी प्रयास कर रही हैं. 

क्या है ग्रीन कार्ड ? (US Green Card)

ग्रीन कार्ड अमेरिकी सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है जो गैर अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका में रहने और काम करने की अनुमति देता है. ग्रीन कार्ड, जिसे परमानेंट रेजिडेंट कार्ड भी कहा जाता है, उन लोगों के लिए है जो लंबे समय तक अमेरिका में रहना चाहते हैं और वहां नौकरी करते हैं. इस कार्ड के मिलने पर उन्हें वहां की नागरिकता के साथ सारी सुविधाएं भी मिल जाती हैं और इससे गैर-अमेरिकी नागरिकों को एक स्थाई निवासी की पहचान मिलती है. 

यह भी पढ़ें: जूनियर ट्रंप ने की तीसरी सगाई, जानें कौन हैं 38 साल की मंगेतर बेटिना

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लॉस एंजिल्स को दहलाने की साजिश नाकाम, रेगिस्तान में बना रहे थे बम, ऐसे पकड़ाए अपराधी

यह भी पढ़ें: ट्रंप की रूस-हितैषी शांति योजना से यूक्रेन को बचा पाएगा यूरोप? बर्लिन में अहम बैठक, डोनबास पर सियासी जंग तेज

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel