पटना : बेली रोड पर ऊपरी पुल का निर्माण कार्य जारी है. इसके साथ ही डुमरा टीओपी से लेकर पटना जेडी वुमेंस कॉलेज तक दोनों फ्लैंक् में रोड मरम्मति का कार्य किया जायेगा. इसे लेकर 11 जुलाई से अगले पांच दिनों तक रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक डुमरा चौकी से पूरब व ललित भवन से पश्चिम की ओर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डुमरा चौकी से पूरब की ओर आने वाले निजी वाहन को हवाई अड्डा, पटेल गोलंबर होते हुए राजेंद्र चौक से ललित भवन मोड़ होकर बेली रोड या हार्डिग रोड आर ब्लॉक आयकर गोलंबर तक जाने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही इसी मार्ग से पुन: ललित भवन मोड़ से पश्चिम की ओर जायेगी.
