25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं सहित आम लोगों ने किया योग, अमित शाह व नंदकिशोर यादव ने नहीं किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मोइनुल हक स्टेडियम में अलसुबह से ही जुटने लगी भीड़, योग गुरु ने सिखाये कई आसन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व नंदकिशोर यादव ने नहीं किया योग, मंच पर बैठे रहे पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोइनुल हक स्टेडियम में सुबह के पांच बजे से ही बड़ी संख्या में […]

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मोइनुल हक स्टेडियम में अलसुबह से ही जुटने लगी भीड़, योग गुरु ने सिखाये कई आसन
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व नंदकिशोर यादव ने नहीं किया योग, मंच पर बैठे रहे
पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोइनुल हक स्टेडियम में सुबह के पांच बजे से ही बड़ी संख्या में लोग योग कार्यक्रम में शामिल होने और देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने लगे. 5.30 बजे के बाद आयोजक लोगों की भीड़ को गैलरी की ओर करने के लिए स्टेडियम परिसर में आनेवाले द्वारों को बंद करने का आदेश देने लगे. देखते-ही-देखते पूरा स्टेडियम कार्यक्रम को देखने के लिए भर गया.
पूरे स्टेडियम में पतंजलि योग पीठ के साधकों के सफेद गंजी पहने योग करनेवालों से पूर मैदान भर गया. योग कार्यक्रम में भाजपा, आरएसएस, प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पतंजलि योगपीठ सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुख मंच पर जगह ले लिये. इनमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह, बिहार के संगठन मंत्री नागेंद्र जी, विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी विवेक ठाकुर, डॉ संजीव चौरसिया, ब्रrा कुमारी की बहन संगीता, विधायक अरुण सिन्हा, संजय मयूख, नितिन नवीन आदि शामिल रहे.
6.17 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन के साथ ही योग कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम के लिए प्रमुख मंच पर अमित शाह की मौजूदगी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जैसे ही पतंजलि योग पीठ के आचार्य द्वारा योग कार्यक्रम शुरू हुआ, तो मंच पर जैसे-तैसे विधायक अरुण सिन्हा योग करने में जुट गये, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योग के एक ही मुद्रा में शुरू से अंत तक बैठे रहे.
शाह और नंद किशोर यादव समेत मंच पर बैठे लोग योग कार्यक्रम के दर्शक बने रहे. मंच के सामने मीडिया के लिए निर्धारित जगहों के ठीक पास बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, विधायक उषा विद्यार्थी, विधायक सुखदा पांडेय, विधायक राजीव रंजन, व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा, भाजपा के महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा योग करते देखे गये. स्टेडियम में योग गुरु का इंतजार कर रहे कुछ लोगों ने उनके आने के पहले खुद योग करना शुरू कर दिये. उनके योग से अगल-बगल के लोगों को भी योग के लिए उत्साहित किया.
वे कपालभाति, शीर्षासन आदि करने लगे. जैसे ही तेज धूप हुई तो आचार्य द्वारा जारी योग कार्यक्रम के बावजूद मैदान से लोगों ने निकलना शुरू कर दिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को योग सिखानेवाली बिस्मिल्लाह खातून और रेशमा खातून आयी थी. दोनों लड़कियां अंत तक लोगों को अन्य योग गुरु के साथ लोगों को योग सिखाती रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें