20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले लालू, मेरे व नीतीश के बीच मतभेद नहीं

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. मैं भी गंठबंधन पर जल्द फैसला चाहता हूं. 10 सकरुलर रोड स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में राजद अध्यक्ष ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से लगातार संपर्क में बना […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. मैं भी गंठबंधन पर जल्द फैसला चाहता हूं. 10 सकरुलर रोड स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में राजद अध्यक्ष ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से लगातार संपर्क में बना हुआ हूं. उन्होंने कहा कि समय निकलता जा रहा है, सीट पर बात होनी चाहिए. विलय पर संकट से संबंधित सवाल के जवाब में राजद अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार से दिल्ली में संक्षिप्त बात हुई थी. नीतीश ने कहा कि शरद यादव और आप मिल कर इसको आगे बढ़ाइए.

दूसरी ओर पेपर में छप गया कि नीतीश और लालू नहीं मिले. लालू से शरद जी को ही मिलना था. उन्होंने कहा कि बात सकारात्मक दिशा में है, लेकिन धीमा है. कौन-सी उलझन है, इस पर बात होनी चाहिए. लालू ने अपने अंदाज में कहा कि विलय या गंठबंधन पर मैं खुद नीतीश कुमार से फोन पर संपर्क करूंगा. खुल कर बात होनी चाहिए, पटना में या दिल्ली में. उन्होंने यह भी कहा कि तालमेल पर बात पटे तो ठीक, नहीं पटे तो कोई बात नहीं.

उन्होंने कहा कि यदि मेरे मन में मैल रहता, तो दो मौकों पर नीतीश कुमार का साथ नहीं देता. कई तरह का दबाव रहता है. हमलोग बैठेंगे, तो सारी समस्या सुलझ जायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आंख का ऑपरेशन कराया है. एक हफ्ते पहले फोन पर बात हुई थी. कल शरद यादव आये थे. बातचीत अच्छी रही. कोई भ्रम न रखें, गंठबंधन जरूर होगा. नेतृत्व पर कोई विवाद नहीं होगा. जब बातचीत अंतिम दौर में पंहुचेगी, तो वह भी तय हो जायेगा. राजद प्रमुख ने कहा कि दोनों दलों को एक दूसरे पर विश्वास करना सीखना होगा. उन्होंने दोनों दलों के नेताओं को बयानबाजी से परहेज रखने की नसीहत दी.

नीतीश को नेता मानना सही नहीं
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को नेता मान कर विधानसभा चुनाव में जाना गंठबंधन के लिए उचित नहीं होगा. श्री सिंह ने कहा कि किसी भी दल या नेता को अपनी जिद पर अड़े नहीं रहना चाहिए. एक ही आदमी और एक ही दल की बात मानना तानाशाही होगी. उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं वहीं सही और दूसरे भी सही कहते हैं, इस रणनीति पर बात आगे बढ़ सकती है. दोपहर बाद श्री सिंह ने अपने बयान को नरम करते हुए कहा कि अभी राजद और जदयू के दोनों बड़े नेता तालमेल और गंठबंधन पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. ऐसे में मुङो सकारात्मक हल निकलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि नेता लोग वार्ता कर रहे हैं. परिणाम आने दीजिए. विलय को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं ने मन बना लया है. अब देर हुई है, इसलिए कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है. जदयू की शर्त को लेकर श्री सिंह ने कहा कि बात पंचायत की हो रही है, तो पंचायत में दोनों पक्षों को समझौता करना पड़ता है. नेता लोग बातचीत कर रहे हैं, हल निकल आयेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel