पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से बर्खास्त किये गये विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों में से अब तक 4282 के अपील आवेदन पर उनकी फिर से बहाली हो चुकी है. इसके साथ ही 2412 अपील आवेदनों पर विभाग की तरफ से कार्रवाई जारी है. विभाग द्वारा कुल 6694 संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया था. इसके बाद बर्खास्त कर्मियों के निवेदन पर विभाग ने 12 सितंबर को अपील का अवसर प्रदान किया था. विभाग द्वारा अवसर दिये जाने के बाद से विभागीय इ-मेल और कार्यालयों में 12000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुये हैं. इनमें से कई आवेदन दोबारा किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

