10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ आगे आयें समाज के लोग: मुख्यमंत्री

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में गुरुवार को अंशदान किया। मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपये के चेक को मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रभारी अधिकारी सह मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार को सौंपा. मुख्यमंत्री ने भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में गुरुवार को अंशदान किया। मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपये के चेक को मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रभारी अधिकारी सह मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार को सौंपा.

मुख्यमंत्री ने भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किये जाने की शुरुआत करते हुए राज्यवासियों और समाज के समृद्व एवं सामर्थ लोगों से अपील किया है कि वे भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ आगे आयें और मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक दान करें.

उन्होंने राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, अधिकारियों, विभिन्न संगठनोंसे विशेष रुप से अपील किया कि वे भी पीड़ितों की सहायता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंऔर राहत कोष में अधिक से अधिक राशि दान करें। इस विपदा की घड़ी में हम सभी की जिम्मेदारी हो जाती है कि हम संवेदनशीलता का परिचय दें और पीड़ितों की सहायता करें.

बाद में मुख्यमंत्री ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल से दस ट्रकों पर लदे राहत सामग्रियों को नेपाल के भूकंप पीडितों के लिए रवाना किया. इससे पूर्व नीतीश ने फूड पैकेजिंग के कार्यो का स्थल निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि राहत सामग्रियों की पैकेंगि पूरी स्वच्छता के साथ करायी जाए.

इस अवसर पर पटना के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि नेपाल भेजे जा रहे प्रत्येक पैकेट में दो किलोग्राम चूडा, 250 ग्राम चीनी, 100 ग्राम नमक, बिस्कुट का एक पैकेट, 200 ग्राम दूध पाउडर और एक टार्च है. 25 टेंट भी पीडितों के सहायतार्थ भेजे गये है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 208 बैग चूडा, 250 काटरून बिस्किट, 250 काटरून नुडल्लस :मसालेदार तुरंत तैयार होने वाला खाद्य पदार्थ:, 1500 कंबल भेजे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel