संवाददाता, पटना मौसम खराब होने की वजह से सोमवार को भी फ्लाइट परिचालन पर असर पड़ा. सोमवार को पटना एयरपोर्ट से जाने और आने वाले कुल 39 विमान अपने निर्धारित समय से एक से ढाई घंटे की देरी से आये-गये. इनमें पटना आने वाली 18 और 21 जाने वाली फ्लाइटें शामिल रहीं. सुबह से ही हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ रही. यात्री निर्धारित समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन फ्लाइट देर होने की सूचना मिलने पर उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद सेक्टर के यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. कई यात्रियों ने एयरलाइंस के काउंटर पर जाकर फ्लाइट का अपडेट लेते तो कई लोगों ने मोबाइल एप के माध्यम से मिलने वाली जानकारी और एयरपोर्ट परिसर में लगे डिस्पले बोर्ड पर टाइमिंग में अंतर को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही वेटिंग रूम में सीटों की कमी और खाने-पीने की वस्तुओं की ऊंची कीमतों को लेकर भी यात्रियों में नाराजगी जाहिर की. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि फ्लाइट देर होने की मुख्य वजह अन्य एयरपोर्ट से ही लेट से फ्लाइट ऑपरेट होना बताया. फ्लाइट देर होने की वजह से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

