9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविरों में 50 हजार आवेदन आये, 35%जमाबंदी पंजी बंटी

राज्य के ग्रामीण परिवारों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराने और भूमि संबंधी कार्यों में तेजी पकड़ ली है.

संवाददाता,पटना

राज्य के ग्रामीण परिवारों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराने और भूमि संबंधी कार्यों में तेजी पकड़ ली है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत 19 से 24 अगस्त के बीच सभी 38 जिलों में कुल 1584 शिविर लगाये गये. इनमें अब तक 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 38,340 आवेदन जमाबंदी सुधार से संबंधित हैं. ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराने के लिए 7246, उत्तराधिकार नामांतरण के लिए 1465 और बंटवारा नामांतरण के लिए 1368 आवेदन आये हैं. जिलों की बात करें तो अररिया 5654 आवेदनों के साथ शीर्ष पर है. खगड़िया (3131) दूसरे और सुपौल (2754) तीसरे स्थान पर है. अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी अवधि में राज्यभर में 35.36 प्रतिशत जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण भी किया गया है. राज्य में करीब 3.60 करोड़ जमाबंदी हैं, जिनमें से 1.27 करोड़ से अधिक की प्रति रैयतों को उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel