27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी अस्पतालों में 3326 ड्रेसर, 808 डेंटिस्ट, 2473 फार्मासिस्ट होंगे बहाल

राज्य के सरकारी अस्पतालों में सर्जरी के मरीजों की ड्रेसिंग कराने में परेशानी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 3326 ड्रेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है

Audio Book

ऑडियो सुनें

ड्रेसर पद के आवेदन की तिथि समाप्त, डेंटिस्ट व फार्मासिस्ट पद पर आज आवेदन का अंतिम दिन संवाददाता,पटना राज्य के सरकारी अस्पतालों में सर्जरी के मरीजों की ड्रेसिंग कराने में परेशानी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 3326 ड्रेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है. इसके साथ ही डेंटिस्टों के 808 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर मंगलवार तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों पर नियुक्ति की जा रही है. इतना ही नहीं राज्य के अस्पतालों की सरकारी दवा भंडारों में दवाओं के रखरखाव और वितरण के लिए 2473 फार्मासिस्टों की भी नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है. इसके आवेदन की भी अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार तकनीकी सेवा आयोग को ड्रेसर, डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) और फार्मासिस्टों की नियुक्ति की अधियाचना भेजी है. इन सभी पदों पर आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्रों की मांग की है. आयोग द्वारा ड्रेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर 11 मार्च से आठ अप्रैल तक आवेदन की तिथि निर्धारित की थी जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दी गयी है. उनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है. आयोग ने विज्ञापन में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2005 के पूर्व परिधापक (ड्रेसर) का प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों के लिए अंक प्रमाणपत्र अपलोड किये जाने की अनिवार्यता भी शिथिल कर दी गयी है. इसी प्रकार से राज्य के दवा भंडारों के लिए रिक्त 2473 पदों पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया था. इसके आवेदन की तिथि भी आठ अप्रैल तक निर्धारित की गयी थी. आयोग ने इस ऑनलाइन आवेदन की तिथि को विस्तारित करते हुए इसे 16 अप्रैल तक कर दी गयी है. दिलचस्प है कि आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राप्त परामर्श के बाद बिहार फार्मासिस्ट काउंसिल से रजिस्ट्रीकृत प्रमाणपत्रों को विलोपित करते हुए यह स्पष्ट किया है कि निबंधन के लिए बिहार फार्मेसी काउंसिल में जमा आवेदन पत्रों को साक्ष्य के रूप में मान्य करते हुए अभ्यर्थियों को उस विज्ञापन में आवेदन जमा करने का अवसर दिया जाता है. इसी प्रकार से आयोग ने 808 दंत चिकित्सकों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि आठ अप्रैल से बढ़ाते हुए 16 अप्रैल तक विस्तारित कर दी है. आवेदन पत्रों की प्राप्ति के बाद आयोग इन विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं की तिथि निर्धारित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel