संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों, अधीनस्थ अंगीभूत कॉलेजों तथा अल्पसंख्यक/ घाटानुदानित कॉलेजों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन और सेवांत लाभ के भुगतान के लिए 327.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. शुक्रवार को राशि जारी कर दी गयी है. इससे अगस्त माह का भुगतान किया जायेगा. इसमें अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान भी शामिल है. राशि विश्वविद्यालयवार जारी की गयी है. जानकारी के अनुसार वेतनादि और सेवांत लाभमय पेंशन के भुगतान के लिए कुल 22.35 करोड़, मगध विवि को 49.08 करोड़, बीआरए बिहार विवि को 28.69 करोड़, जेपी विवि को 24.31 करोड़, वीर कुंवर सिंह विवि को 22.71 करोड़, बीएन मंडल विवि को 23.76 करोड़, तिलका मांझी विवि को 31.09 करोड़, ललित नारायण मिथिला विवि को 48.03 करोड़, पीपीयू को 33.77 करोड़, पूर्णिया विवि को 11.1 करोड़, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी को 0.69 करोड़ और केएसडीएस विश्वविद्यालय को 5.26 करोड़ की राशि जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

