20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 जिलों में बनेगी 32 अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार मिट्टी जांच सुविधाओं का विस्तार कर रही है.

संवादददाता, पटना

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार मिट्टी जांच सुविधाओं का विस्तार कर रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि किसानों को अनुमंडल स्तर पर ही मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के 25 जिलों में 32 प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेंगी. गोपालगंज, भभुआ, नवादा, भोजपुर, कटिहार, वैशाली, खगड़िया, अररिया, समस्तीपुर, गयाजी, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, मधेपुरा में एक-एक प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी. .रोहतास, सुपौल, मधुबनी, सारण, पटना, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, में दो-दो अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं खुलेंगी.वर्तमान में जिला स्तर पर 38 मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं, अनुमंडल स्तर पर 14 और प्रमंडल स्तर पर नौ चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त रेफरल प्रयोगशाला के रूप में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर), बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) तथा केंद्रीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, पटना में है. कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 2.26 लाख मिट्टी नमूने प्राप्त किये गये. 70,971 मिट्टी नमूनों का विश्लेषण किया गया है. इन विश्लेषणों के आधार पर किसानों को 74,113 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel