संवाददाता, पटना
वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 12 लाख 24 हजार 159 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. इनमें 2 लाख 34 हजार 470 आवासों का ही निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. 12 सितंबर को विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, इन 1224159 लाभुकों में 1135921 लाभुकों को प्रथम किस्त, 747098 लाभुकों को दूसरी और 420671 लाभुकों को तीसरी किस्त का भी भुगतान कर दिया गया है. लगभग डेढ़ वर्षों में 19.46 फीसदी आवासों का ही निर्माण हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी समीक्षा की है. आवासों का निर्माण कार्य तेजी से कराने का राज्य के सभी डीडीसी को निर्देश दिया गया है.
तीनों किस्तों के बाद भी कम बने आवास
सारण में 17839 को तीसरी किस्त का भुगतान हो चुका है, लेकिन 10863 आवास ही बने हैं. इसी तरह समस्तीपुर में 26610 में 20945, सीतामढ़ी में 11670 में 6403, भागलपुर में 12660 में 7554, मधुबनी में 14330 में 9310, पश्चिम चंपारण में 10673 में 6013, पूर्वी चंपारण में 18841 में 14621 ने ही आवास का निर्माण कराया है,जबकि औरंगाबाद में 11960 में 7758, नालंदा में 9778 में 5753, भोजपुर में 10319 में 6365, पटना में 8635 में 4803, नवादा में 8568 में 5226, बेगूसराय में 10958 में 7773, बांका में 6900 में 4271 ने ही घर बनाये हैं.
गोपालगंज, बक्सर और सीवान जिले में भी कम आवास बने
गोपालगंज में 9982 में 7375, बक्सर में 6935 में 4366, सीवान में 11379 में 8834, दरभंगा में 8444 में 6533, रोहतास में 7128 में 5420 आवास का ही निर्माण हुआ है,जबकि लखीसराय में 3241 में 1616, अरवल में 3413 में 1806, वैशाली में 17979 में 16503, खगड़िया में 5406 आवास का निर्माण किया गया है.
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत बीते साल में 36 लाख 61 हजार 107 आवासों का निर्माण हुआ है. वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 के बीच इन आवासों का निर्माण हुआ है. जबकि लगभग डेढ़ वर्षों में दो लाख 34 हजार आवासों का ही निर्माण पूर्ण हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

