12 फरवरी को सीएम करेंगे कैंसर भवन का शिलान्याससंवाददाता, पटनाआइजीआइएमएस में बननेवाले कैंसर भवन का शिलान्यास 12 फरवरी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. निर्माण पर 120 करोड़ खर्च होंगे. राशि का 75 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी. प्रोजेक्ट पूरा होने में कम-से-कम एक साल लगेगा. 30 प्रतिशत कम पर मिलेंगी दवाएं इसमें कैंसर मरीजों के दर्द को कम करने के लिए अलग से पेन एंड पेलियेटिव केयर सेंटर बनाया जायेगा. जांच के लिए दो लिनियर एक्सिलेटर सहित पैथोलॉजी सुविधा एक जगह मिलेगी. मरीजों से दवा में एमआरपी से 30 प्रतिशत कम राशि ली जायेगी. संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि क्षेत्रीय कैंसर सेंटर को विकसित करने के लिए केंद्र को 120 करोड़ का प्रोजेक्ट भेजा गया था. केंद्र ने शनिवार को इस पर मुहर लगा दी है. ऐसा होगा भवन ग्राउंड फ्लोर : ओपीडी, गंभीर मरीजों का इलाज, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ऑफिस व मरीजों के बैठने की सुविधा.प्रथम फ्लोर : डे केयर यूनिट, प्राइवेट और जनरल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और ओटी से जुड़ी अन्य सुविधाएं.दूसरा फ्लोर : एचओडी का कमरा, टेली मेडिसिन की व्यवस्था, शोध कार्य करने की व्यवस्था, लेक्चर रूम, सभागार, विद्यार्थियों के बैठने और पढ़ने की व्यवस्था.तीसरा फ्लोर : 10 बेडों का आइसीयू, 24 बेडों का प्राइवेट वार्ड, 100 बेडों का जेनरल वार्ड. ये सुविधाएं मिलेंगी अस्थि मज्जा जांच, पैप स्मेयर, थूक विश्लेषण, एक्सरे, मेमोग्राफी, अल्ट्रासाउंड, लैरिंगोसकोपी, इंडोस्कोपी, कॉलपोस्कोपी, सिस्टोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, एमआरआइ व पेट स्कैन.
आइजीआइएमएस में कैंसर का होगा संपूर्ण इलाज-सं
12 फरवरी को सीएम करेंगे कैंसर भवन का शिलान्याससंवाददाता, पटनाआइजीआइएमएस में बननेवाले कैंसर भवन का शिलान्यास 12 फरवरी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. निर्माण पर 120 करोड़ खर्च होंगे. राशि का 75 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी. प्रोजेक्ट पूरा होने में कम-से-कम एक साल लगेगा. 30 प्रतिशत कम पर मिलेंगी दवाएं इसमें कैंसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement