23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर मेें चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर 25 लाख की संपत्ति उड़ायी

patna news: दानापुर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन नयी-नयी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बढ़ती चोरी की वारदात के कारण आम लोगों में भय का माहौल कायम है.

दानापुर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन नयी-नयी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बढ़ती चोरी की वारदात के कारण आम लोगों में भय का माहौल कायम है. थाना क्षेत्र के गोला रोड टी प्वाइंट स्थित सूर्य सिंह विहार अपार्टमेंट ब्लॉक बी के फ्लैट संख्या 101 निवासी हदयेश दयुमणि के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख नकद व 23 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इस संबंध में हदयेश दयुमणि ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है.

हदयेश ने बताया कि पिछले 23 नवंबर 24 को फ्लैट में ताला बंद कर अपनी मां की आंख बनाने के लिए बड़े भाई रेलवे अधिकारी के पास पाठनकोट गये थे. उन्होंने बताया कि पिछले 16 फरवरी को पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटा है. साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.

सूचना पर पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की थी. उन्होंने बताया कि जब मैं पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.

उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से सारे कमरे में रखे गोदरेज व आलमीरा को आराम से खंगाल करीब डेढ़ लाख नकद, 23 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गये. उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की घुसते हुए तस्वीर कैद हो गयी है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रहा है.

घर का ताला तोड़ साढ़े दस लाख की संपत्ति चोरी

दानापुर. चोरों ने सोमवार रात थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी स्व अरविंद चौधरी के बंद घर का ताला तोड़कर करीब साढ़े दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. गृहस्वामी की पत्नी सरस्वती देवी ने चोरी का मामला दर्ज कराया है.

सरस्वती देवी ने बताया कि घर में ताला बंद कर बेटी के यहां पश्चिम बंगाल के खड़गपुर गये थे. मंगलवार दोपहर घर आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था और कमरे में सारा सामान बिखरा था.

उन्होंने बताया कि कमरे में रखे आलमीरा को तोड़ कर 50 हजार नकद और सोना-चांदी समेत कीमत सामान चोरी कर ले गये. जेवरात की कीमत करीब दस लाख आंकी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें