लाइफ रिपोर्टर@पटनाभोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अपूर्वा ने अपने जन्मदिन का केक काट कर नयी फिल्म थ्री नट्टा का मुहूर्त किया. फिल्म की मुहूर्त का यह आयोजन गुरूवार को मां सोमरिया कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया. इस मौके पर फिल्म की प्रोड्यूसर गीता बीट, डायरेक्टर राहुल कुमार और फिल्म के खलनायक बबन यादव मौजूद थे, जिन्होंने केक कटने के बाद नारियल फोड़ते हुए बताया कि यह फिल्म आज की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें तीन युवाओं की कहानी दिखायी जायेगी. फिल्म में पढ़े-लिखे युवाओं की बेरोजगारी देखने को मिलेगी. साथ ही फिल्म में एक्शन दिखाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और फैमिली ड्रामा दिखाया जायेगा. मौके पर बर्थ डे गर्ल अपूर्वा ने बताया कि अच्छी कहानी है, जो लोगों को जरूर पसंद आयेगी. फिल्म में एक अभिनेता और दो अभिनेत्री का चयन होना बाकी है. वहीं शूटिंग के बारे में बताया कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बिहार के पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, जैसे कई शहरों में होगी.
केक काट कर किया फिल्म का मुहूर्त
लाइफ रिपोर्टर@पटनाभोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अपूर्वा ने अपने जन्मदिन का केक काट कर नयी फिल्म थ्री नट्टा का मुहूर्त किया. फिल्म की मुहूर्त का यह आयोजन गुरूवार को मां सोमरिया कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया. इस मौके पर फिल्म की प्रोड्यूसर गीता बीट, डायरेक्टर राहुल कुमार और फिल्म के खलनायक बबन यादव मौजूद थे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement