पटना: पीएमसीएच के प्लास्टिक सजर्री विभाग व स्कीन विभाग में शुक्रवार से आइपीएल लेजर इंस्टॉल कर दिया जायेगा. इस लेजर से चर्म रोग की अत्याधुनिक इलाज शुरू हो जायेगी. यह निर्णय विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. अधीक्षक अमर कांत झा अमर ने बताया कि यह मशीन दोनों विभागों में इंस्टॉल हो जायेगी और मरीजों को सोमवार से इलाज शुरू हो जायेगा.
गड्ढे व कीचड़ में ऑटो स्टैंड
आपको जंकशन से बेली रोड जाना हो या बोरिंग रोड के लिए ऑटो पकड़ना हो, तो जरा दिल थाम कर बैठें. संभव है ऑटो स्टैंड से बाहर निकलते-निकलते ही आपकी स्थिति खराब हो जाये. अगर आप पेट के रोगी हैं, तो कोशिश करें कि यहां आप ऑटो पर न बैठें.
जी हां, महावीर मंदिर के सामने बनाये गये स्टैंड से रोजाना पांच हजार ऑटो, मिनीडोर व विक्रम खुलते हैं, लेकिन यहां की सड़क की हालत बिलकुल खस्ता है. प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है. यहां की सड़कों में सड़क कम गड्ढे ज्यादा हैं.