36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Corona Cases Updates: बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 466, पांच जिले रेड जोन में

Coronavirus in Bihar, Bihar Corona Cases, coronavirus covid-19 update: पटना के दो और मुहल्लों में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. गुरुवार को राज्य में 22 और कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें पटना के मीठापुर और मजिस्ट्रेट कॉलोनी के दो लोग शामिल हैं. इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है.

बिहार में आज 41 मिले कोरोना पॉजिटिव

बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में आज 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इस नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है. गुरुवार को बिहार में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 425 थी. स्वास्थ्य विभाग के 4th अपडेट में आज बिहार के मधुबनी में 14 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं कटिहार में कोरोना से संक्रमित दो मरीज मिले है.

बिहार में साढ़े चार सौ लोग हुए कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या 425 थी. वहीं शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 450 पहुंच गयी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

बिहार में पांच जिले रेड जोन में शामिल

केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार बिहार के पांच जिले अभी भी रेड जोन में शामिल हैं. अभी भी रेड जोन में शामिल होने वाले जिले मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया है. जबकि 20 जिले को ऑरेंज जोन में और 13 जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 432 हो गयी है. बिहार में आज नए सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है.

पटना के मीठापुर और मजिस्ट्रेट कॉलोनी में दो मिले संक्रमित

Coronavirus in Bihar, coronavirus covid-19 update: बिहार की राजधानी पटना (Patna News) के दो और मुहल्लों में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. गुरुवार को राज्य में 22 और कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें पटना के मीठापुर और मजिस्ट्रेट कॉलोनी के दो लोग शामिल हैं. इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है. पटना के अलावा रोहतास में 11, सीतामढ़ी में चार, मुंगेर में तीन और सारण में दो नये केस मिले हैं. इससे बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 426 हो गयी है.

Also Read: लाखों लोगों को कैसे लाएंगे, नॉन स्टॉप स्पेशल ट्रेन चलाएं, बिहार सरकार ने की केंद्र से मांग

मीठापुर का संक्रमित युवक 28 अप्रैल के बाद वह होम क्वारेंटिन में था. वहीं, मजिस्ट्रेट कॉलोनी में पॉजिटिव पाया गया 45 वर्षीय व्यक्ति कटिहार में कृषि विभाग में काम करता है. वह छुट्टी में घर आया था, तभी लॉकडाउन में फंस गया. अब जब उसे ड्यूटी पर जाना था, तो उसने हेल्थ रिपोर्ट के लिए आइजीआइएमएस में कोरोना जांच करायी, जिसमें वह पॉजिटिव निकला. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में जो 11 नये केस मिले हैं, उनमें 10 पुरुष हैं और एक महिला है.

सीतामढ़ी जिले के झुकटी बोखरा गांव में चार पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें 32, 41 व 42 साल के तीन पुरुष और 38 साल की एक महिला है वहीं, मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार में 14, 16 व 40 साल के तीन पुरुष पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा सारण जिले के नजिबा की 35 वर्षीया महिला और सोनपुर के 62 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाये गये हैं.

22 और मरीज हुए डिस्चार्ज, अब तक 87 घर लौटे

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि 24 घंटे में 22 लोग ठीक हुए. अब तक राज्य में 87 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. एनएमसीएच से 20 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि दो को सीवान के अस्पताल से छुट्टी दी गयी. इनमें मुंगेर के सात, नालंदा के सात, बक्सर के चार, सीवान के तीन और पटना का एक मरीज है. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा व सहायक नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार सहयोगी व जूनियर डॉक्टरों की उपस्थिति में 20 मरीजों काे एक्सरे व आवश्यक जांच कराने के बाद छुट्टी दी गयी. सभी को 14 दिनों तक होम क्वारेंटिन और हाथ धोने की आदत अपनाने का निर्देश दिया गया है. एनएमसीएच में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 54 हो गयी है.

बिहार में कोरोना मरीज

जिला……मरीज…ठीक हुए…एक्टिव केस

मुंगेर……….95……….18……….76

रोहतास……….45……….00……….45

पटना……….44……….06……….38

बक्सर……….40……….05……….35

नालंदा……….35……….14……….21

सीवान……….30……….25……….05

कैमूर……….18……….00……….18

गोपालगंज……….18……….03……….15

बेगूसराय……….11……….05……….06

भोजपुर……….11……….01……….10

औरंगाबाद……….08……….00……….08

गया……….06……….05……….01

सीतामढ़ी……….06……….00……….06

सारण……….06……….01……….05

पूर्वी चंपारण……….05……….00……….05

पश्चिमी चंपारण……….05……….00……….05

भागलपुर……….05……….01……….04

मधुबनी……….05……….00……….05

दरभंगा……….05……….00……….05

अरवल……….04……….00……….04

नवादा……….04……….02……….02

लखीसराय……….04……….01……….03

जहानाबाद 04……….00……….04

बांका……….03……….00……….03

वैशाली……….03……….00……….02

मधेपुरा……….02……….00……….02

पूर्णिया……….01……….00……….01

अररिया……….01……….00……….01

शेखपुरा……….01……….00……….01

कुल 425……….87……….336

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें