संवाददाता, पटना शहर में मौजूद महिला कॉलेजों में छात्राओं के विकास के लिए तरह-तरह के क्लब विकसित किये गये हैं. पीपीयू और पीयू के तहत आने वाले पांच महिला कॉलेज हैं, जिनमें ये क्लब विकसित किये गये हैं. मगध महिला कॉलेज में अब सिर्फ पर्यावरण से जुड़ा ही क्लब है. पहले यहां कल्चरल और एक्टिंग को लेकर क्लब हुआ करते थे. वहीं जेडी वीमेंस कॉलेज, गंगा देवी महिला कॉलेज और श्रीअरविंद महिला कॉलेज में पर्यावरण से जुड़े क्लब हैं. सिर्फ एक पटना वीमेंस कॉलेज ही एकमात्र कॉलेज है, जहां कुल मिलाकर 20 क्लब हैं, जिनमें डांस, ड्रामा, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग, स्पोर्ट्स, लिटररी सोसाइटी आदि हैं. यहां की छात्राएं इन क्लब के जरिये अपने टैलेंट को निखारने के साथ सोशल सर्विस को लेकर भी कार्य कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

