पटना. राज्य में छोटी सिंचाई की 2297 योजनाएं पूरी होने से दो लाख 41 हजार 782 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता और 993 लाख घनमीटर जल संचयन क्षमता को फिर से बहाल किया गया है. इन सिंचाई योजनाओं का लाभ लगभग सभी जिले को मिला है. लघु जल संसाधन विभाग के तहत इन योजनाओं की शुरुआत जल-जीवन-हरियाली अभियान के शुरू होने के साथ ही वर्ष 2019 में की गयी थी. ऐसे में करीब छह साल बाद अब इस अभियान का फायदा अब सामने आया है. जलस्रोतों में जल संग्रह के फलस्वरूप भू-गर्भ जलस्तर में काफी सुधार हुआ है. आहर-पइनों और तालाबों व पोखरों के मेढ़ पर पौधारोपण से हरित क्षेत्र में वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

