10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : 125 यूनिट फ्री बिजली का झांसा देकर दो लोगों के खातों से 2.08 लाख उड़ाये

इन दिनों साइबर बदमाश बिहार सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली की योजना का लाभ देने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

संवाददाता, पटना : साइबर बदमाश लगातार नये-नये तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इन लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. बदमाशों ने दानापुर के पंचशील नगर के रहने वाले प्रशांत कुमार सिंह को 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ देने का झांसा दिया और एक लिंक भेज दिया. उस लिंक को क्लिक करते ही खाते से 90 हजार रुपये की निकासी हो गयी. साथ ही हथिदह के जय कुमार सिंह को भी 125 यूनिट फ्री बिजली देने का झांसा देकर उनके खाते से 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली. बिजली विभाग का अधिकारी बन कर बदमाशों ने कॉल किया और एक लिंक भेज दिया. उस लिंक पर क्लिक करते ही फुलवारीशरीफ के रहने वाले मो कामील अख्तर का मोबाइल फोन हैक हो गया और उनके खाते से बदमाशों ने करीब 3.99 लाख रुपये की निकासी कर ली. इसी प्रकार, साइबर बदमाशों ने पालीगंज निवासी सत्यनारायण के खाते से 60 हजार रुपये की निकासी कर ली. वहीं, बदमाशों ने अनिसाबाद निवासी अशोक कुमार शर्मा को बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा दिया और उनसे एक एप डाउनलोड कराने के बाद खाते से 1.88 लाख रुपये की निकासी कर ली.

खाते से 9.50 लाख की निकासी

गोला रोड के प्यारे लाल शर्मा ने एसबीआइ की इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट एक कर्मी के माध्यम से कराया. इसके बाद उन्हें कुछ अज्ञात नंबरों से कॉल आया और खाते से नौ लाख रुपये की निकासी हो गयी. साथ ही उनके एक और बैंक के खाते से 50 हजार रुपये की निकासी हो गयी.

क्रेडिट कार्ड का सरचार्ज कम करने का झांसा देकर 1.35 लाख उड़ाये

दानापुर के रामजयपाल नगर के रहने वाले अमित कुमार को साइबर बदमाशों ने बैंककर्मी बन कर कॉल किया और क्रेडिट कार्ड का सरचार्ज हटाने का झांसा देकर एक लिंक भेज दिया. अमित ने उस लिंक को क्लिक कर क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाली, तो एक ओटीपी आया. शातिर के पूछने पर उन्होंने उसे ओटीपी बता दिया. इसके बाद उनके खाते से 1.35 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इसी तरह साइबर बदमाशों ने आधार वेरिफिकेशन को लेकर मनेर की रीना देवी को कॉल किया. उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर दिया, लेकिन फिर भी उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel