पटना सिटी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, महात्मा गांधी नगर और रामकृष्णा नगर के नंदलाल छपरा के पास छापेमारी कर 144 कार्टन से 21 हजार 330 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. टीम ने स्कूटी व बाइक जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त किये गये प्रतिबंधित कफ सिरप की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि नंदलाल छपरा के पास वाहन जांच के दौरान एक स्कूटी और बाइक से नौ कार्टन प्रतिबंधित दवा बरामद की गयी. इसी क्रम में दो को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर टीम ने दो भंडारण स्थल पर छापेमारी कर दवा जब्त की. सहायक आयुक्त ने बताया कि नंदलाल छपरा से 43 कार्टन और वाहन से जब्त नौ कार्टन बरामद हुआ. इसके बाद कांटी फैक्ट्री रोड में छापेमारी कर 92 कार्टन कफ सिरफ बरामद किया.सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि पत्थर की मस्जिद निवासी व्यास कुमार और सुभाष कुमार को और मुजफ्फरपुर निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है.
बिहटा : 50 लाख की स्मैक के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार
बिहटा. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 500 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मसौढ़ी निवासी शैलेन्द्र कुमार व दूसरे दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी है. साथ ही पुलिस ने एक लग्जरी बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि भोजपुरी में हुए लूट के बाद पटना पुलिस ने भोजपुर पटना सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान परेव पुल के पास पुलिस को देखते ही दो बाइक सवार युवक भागने लगे. युवक को भागता देख पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ा.बाइक के पीछे बैठे युवक की पीठ पर रहे बैग की तलाशी ली गयी तो लगभग 500 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ. दोनों गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया की होली में इसे खपाने के फिराक में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है