21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल स्नैचिंग कर नेपाल में बेचने वाले गिरोह के 14 शातिर गिरफ्तार

सचिवालय थाना की पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग कर नेपाल में बेचने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

– आरोपितों के पास 25 मोबाइल, तीन कार और दो बाइक बरामद

– गिरोह के शातिर घर में बोल रखे थे दिल्ली में करते हैं जॉब

– दो महीने का पैसा देकर होटल में करते थे स्टे

संवाददाता, पटना

सचिवालय थाना की पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग कर नेपाल में बेचने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सेंट्रल एसपी दीक्षा व सचिवालय एएसपी अनु कुमारी ने बताया कि इस गिरोह के 14 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई है. कई आरोपितों को होटल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों के पास से 25 मोबाइल फोन, तीन कार, दो मोटरसाइकिल और एक आइपैड बरामद किया गया है. सेंट्रल एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में हुई एक आइफोन लूटकांड के बाद की गयी, जिसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ. यह गिरोह पटना में मोबाइल स्नैचिंग कर नेपाल के गिरोह को बेचता था. यही नहीं जिले के अन्य मोबाइल स्नैचरों से मोबाइल खरीद कर बड़ी खेप नेपाल में भेजा करता था.

सचिवालय में आइफोन छिनतई के बाद हुआ खुलासा

सेंट्रल एसपी ने बताया कि बीते 9 अक्तूबर की रात 9 बजे सचिवालय थाना क्षेत्र के स्टैंड रोड पर शशांक शेखर नामक व्यक्ति अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनका आइफोन छीन लिया और फरार हो गये. पीड़ित शशांक शेखर ने घटना की लिखित शिकायत सचिवालय थाने में दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचना संकलन के आधार पर छापेमारी की. लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और झपट्टामार गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार किये गये. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राहुल और शिवम पूर्व में ही स्नैचिंग के मामले में जेल गये थे. घटना के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया, तो इसके बाद उसने पूरे मामले का खुलासा किया.

आशुतोष और सिद्धार्थ गिरोह का सरगना

सिटी एसपी ने बताया कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड आशुतोष और सिद्धार्थ हैं. दोनों का अपना मोबाइल स्नैचिंग गिरोह भी था और जिले में पिछले दो साल से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले से मोबाइल खरीद नेपाल में बेचते थे. मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष और सिद्धार्थ नेपाल में एक बार में 100 से 150 मोबाइल बेचते थे. इसके बाद दो महीने के लिए होटल को बुक कर वहीं से सारा काम संचालित करते थे. सिद्धार्थ और आशुतोष अपने घर पर यह कहते थे कि वह दिल्ली में जॉब करते हैं. एसपी के अनुसार इंद्रपुरी के दो होटलों में ये रहते थे.

गिरफ्तार आरोपित

1- सचिवालय निवासी पुरुषोत्तम पांडेय

2- सचिवालय निवासी राहुल कुमार (स्नैचर)

3- सचिवालय निवासी शिवम चौधरी (स्नैचर)

4- अरवल निवासी सुधीर कुमार

5- गांधी मैदान निवासी आशुतोष कुमार (खरीददार)

6- पीरबहोर निवासी रूद्र कुमार

7- कदमकुआं निवासी नीरज कुमार सिन्हा

8- नवादा निवासी गोलू कुमार

9- कदमकुआं निवासी सन्नी कुमार

10- बेगूसराय निवासी सुजीत कुमार

11- शास्त्रीनगर निवासी गौरव कुमार

12- पाटलिपुत्र निवासी रितेश कुमार (स्नैचर)

13- पीरबहोर निवासी सिद्धार्थ गुप्ता (खरीदार)

14- ऋतिक राज उर्फ लिल्ली निवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel