पटना. विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन में बुधवार को विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गयी कार्रवाई में 4.04 करोड़ की विभिन्न वस्तुओं की जब्ती की गयी. राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा व्यापक रूप से निगरानी और गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सीइओ कार्यालय को दी गयी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को नकद राशि 14.90 लाख, शराब 83.48 लाख, ड्रग्स/नशीले पदार्थ 268.76 लाख, फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं 37.7 लाख और कुल जब्ती 404.8 लाख की गयी. आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने के बाद कुल जब्त की गयी वस्तुओं की कुल जब्ती 7858 लाख रुपये की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

