23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की बस को लेकर जदयू-राजद में ठनी : तेजस्वी यादव के हाइटेक बस मामले की सरकार करायेगी जांच

लाखों की बस को लेकर जदयू-राजद में ठनी जालसाजी कर खरीदी गयी बस के मास्टर माइंड हैं तेजस्वी : नीरज कुमार पटना : राज्य सरकार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के हाइटेक बस मामले की जांच करवायेगी. यह घोषणा शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, योजना एवं विकास मंत्री […]

लाखों की बस को लेकर जदयू-राजद में ठनी
जालसाजी कर खरीदी गयी बस के मास्टर माइंड हैं तेजस्वी : नीरज कुमार
पटना : राज्य सरकार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के हाइटेक बस मामले की जांच करवायेगी. यह घोषणा शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के द्वारा संयुक्त संवाददाता सम्मेलनमें की गयी.
इस दौरान मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राजद ने बीपीएल लिस्ट में शामिल अतिपिछड़ा समुदाय के व्यक्ति मंगल पाल के नाम पर आर्थिक जालसाजी कर बस खरीदी है. इसके मास्टरमाइंड तेजस्वी हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि यदि आरोप गलत है ,तो वे उन पर मानहानि का केस करें. तेजस्वी को सचेतकरते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज करा सकता है.
क्या है मामला : राजद नेता तेजस्वी यादव युवा क्रांति रथ (हाइटेक बस) पर सवार होकर 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करेंगे. मंत्री नीरज का आरोप है कियात्रा के लिए जिस बस को रथ में तब्दील करवाया है, वह एक बीपीएल कार्डधारी व्यक्ति मंगल पाल के नाम पर है, जबकि बस की कागजात पर मोबाइल नंबर पूर्व राजद विधायक अनिरुद्ध यादव का है. इस मामले में 15 फरवरी को अनिरुद्ध यादव ने कहा था कि यह बस उन्होंने मंगल पाल के नाम से खरीदी है. मंगल पाल के नाम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन है और वे ठेकेदार हैं. इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं.
मंत्री महेश्वर हजारी और शैलेश कुमार ने दिये जांच के आदेश
संवाददाता सम्मेलन में नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए बस जिस मंगल पाल के नाम पर खरीदी गयी है, उसने 25 जनवरी, 2020 को अंगूठा लगाकर अनाज लिया है. राजद के लोग कह रहे हैं कि वे ठेकेदार हैं. उसका जीएसटी नंबर है और वे इन्कम टैक्स रिटर्न देते हैं.
सच्चाई यह है कि मंगल का जीएसटी नंबर कैंसिल हो चुका है. उन्होंने 2018-19 के लिए पांच लाख रुपये की टर्नओवर का रिटर्न दाखिल किया है. उन्होंने तेजस्वी और राजद नेताओं को संबोधित कर कहा कि बस की जालसाजी में उन पर आइपीसी की धारा 420, 467 और 468 के तहत केस दर्ज हो सकता है. साथ ही इस बस में सवार होने वाले राजद के दूसरे नेता भी कानून के लपेटे में आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें