Advertisement
शिक्षा विभाग ने हड़ताल पर डटे शिक्षकों का वेतन रोका
पटना : शिक्षा विभाग ने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. वहीं, जो शिक्षक हड़ताल पर नहीं हैं, उनके जनवरी और फरवरी के वेतन के लिए 1300 करोड़ से अधिक राशि जारी कर दी गयी है. इस संबंध में सभी डीइओ और डीपीओ को सूचित कर दिया गया है. बिहार शिक्षा […]
पटना : शिक्षा विभाग ने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. वहीं, जो शिक्षक हड़ताल पर नहीं हैं, उनके जनवरी और फरवरी के वेतन के लिए 1300 करोड़ से अधिक राशि जारी कर दी गयी है. इस संबंध में सभी डीइओ और डीपीओ को सूचित कर दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक संजय सिंह ने बुधवार को संबंधित अफसरों को आदेश जारी किया कि जो शिक्षक ड्यूटी पर हैं, केवल उन्हें वेतन दिया जायेगा.
हड़ताल में शामिल शिक्षकों को भुगतान नहीं किया जाना है. इस आदेश को प्रभावी तौर पर लागू करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक 1619 करोड़ से अधिक की राशि जारी की जानी थी. लेकिन, अभी स्थापना और कार्यालय मद की राशि जारी नहीं की गयी है. केवल वेतन के लिए राशि जारी की गयी है. मालूम हो कि मंगलवार को एक बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन को रोकने के लिए आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement