पटना : 30 साल पहले शिक्षकों को देय वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक 17 फरवरी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. वहीं, इसके कारण शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से वैकल्पिक तैयारियां की गयी हैं.
28 शिक्षक संगठनों की प्रतिनिधि होने का दावा कर रही शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का कहना है कि सोमवार को प्रत्येक स्कूल में ताला जड़ दिया जायेगा. इस हड़ताल के कारण करीब तीन लाख शिक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचेंगे. शिक्षक संगठनों का कहना है कि न केवल उन्हें तीन दशक पुराना वेतन और सुविधाएं दी जाएं, बल्कि उन्हें सरकारी कर्मियों का दर्जा भी दिया जाये.