मनेर : लगभग 60 वर्षों से रास्ते को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए प्रशासन की देखरेख में शनिवार को निर्माण कार्य शुरू हुआ. मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर भूधर टोला से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 तक आने वाले संपर्क पथ को लेकर विगत 60 वर्ष से विवाद चल रहा था.
Advertisement
60 वर्षों से था विवाद, प्रशासन ने शुरू कराया रास्ते का निर्माण
मनेर : लगभग 60 वर्षों से रास्ते को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए प्रशासन की देखरेख में शनिवार को निर्माण कार्य शुरू हुआ. मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर भूधर टोला से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 तक आने वाले संपर्क पथ को लेकर विगत 60 वर्ष से विवाद चल रहा था. एक पक्ष के लोगों […]
एक पक्ष के लोगों का कहना था कि यह हमारी निजी भूमि है. इसे रास्ते में जाने नहीं देंगे. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि बगल में स्थित राम गोविंद साह उच्च विद्यालय द्वारा 60 फुट भूमि एवं मालती देवी के द्वारा चार फिट भूमि गांव के रास्ते के लिए दान में दी गयी थी.
इस विवाद में 2012 एवं वर्ष 2015 में जमकर बवाल के साथ गोलीबारी हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हो गये थे. वहीं 2015 में छठ पर्व के पहले अर्घ्यदान के दिन ही हुई गोलीबारी में आधा दर्जन लोगों को गोलियां लगी थी. जिसमें मैनेजर राय की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस विवाद को लेकर काफी बवाल और हो हंगामा हुआ था.
इसके बाद राजधानी की पूरी प्रशासन मौके पर पहुंच गया था. इधर एसडीओ द्वारा दिये गये आदेश पर शनिवार को सीओ संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार की देखरेख में मुख्यमंत्री सात निश्चय पक्की गली नली योजना भूधर टोला से राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क पथ का निर्माण शुरू हुआ. अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि मामला हाइकोर्ट से निष्पादित हुआ था. जिन लोगों ने अपनी भूमि बताते हुए दावा किया था. उनका दावा कोर्ट ने खारिज कर दिया.
जिसके बाद पंचायत से पूर्व के बवाल को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल अधिकारी से पुलिस प्रशासन की मांग की गयी थी. अनुमंडल अधिकारी के आदेश पर ही प्रशासन की देखरेख में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement