18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : पुलवामा के शहीद संजय के पिता ने किया प्रतिमा का अनावरण

मसौढ़ी : बीते वर्ष 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद स्थानीय तारेगना मठ निवासी संजय कुमार सिन्हा की पहली बरसी के मौके पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को किया गया. शहीद के परिजनों के खुद के खर्च पर बनी उनकी प्रतिमा का अनावरण शहीद के पिता महेंद्र […]

मसौढ़ी : बीते वर्ष 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद स्थानीय तारेगना मठ निवासी संजय कुमार सिन्हा की पहली बरसी के मौके पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को किया गया.
शहीद के परिजनों के खुद के खर्च पर बनी उनकी प्रतिमा का अनावरण शहीद के पिता महेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया. शहीद के दरवाजे पर स्थापित प्रतिमा के अनावरण के मौके पर एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ सोनू कुमार राय समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसके पूर्व उनके परिजनों ने पूरे विधि विधान से उनकी प्रतिमा को स्थापित किया और पूजा-पाठ भी किया. प्रतिमा अनावरण के बाद उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि आज दुख के साथ फिक्र भी हो रही है कि शहीद संजय सिन्हा हमारे बीच नहीं है. उन्होंने अपना बलिदान मां भारती की खातिर कर दिया. उनकी इस कुर्बानी से मसौढ़ी समेत राज्य व देश के लोगों को गर्व है. उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति आभार प्रकट किया और ईश्वर से कामना की कि उनका परिवार हमेशा तरक्की के पथ पर बढ़ते रहे. एसडीओ ने कहा कि शहीद संजय की शहादत के बाद उनके परिजनों के द्वारा जो भी मांगे रखी गयीं, उनमें कुछ को छोड़ सरकार के द्वारा पूरा कर दिया गया है.
कुछेक मांगें, जैसे गांव में विद्यालय, गांव से नगर के पूर्वी बस पड़व तक सड़क का निर्माण एवं मसौढ़ी कोर्ट हाॅल्ट का नामकरण शहीद के नाम पर करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे खुद जिलाधिकारी से मिल बात करेंगे.
उन्होंने संभावना जतायी है कि यह मांग भी जल्दी ही पूरा हो जायेगी. एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने कहा कि वीरगति को प्राप्त शहीद संजय का बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने इनके परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. श्रद्धांजलि सभा को आर्यभट्ट चेतना मंच के अध्यक्ष डाॅ एमके मंगल, रामप्रवेश शर्मा, मनोज पांडेय, मनोज यादव, पालटन सिंह , गौतम कुमार, संजय केसरी समेत अन्य लोगो ने संबोधित किया. मौके पर सुशील कुमार, संजय कुमार केसरी, मासूद राजा, अरफराज शाहिल समेत अन्य लोग मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें