पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत के बाद जेडीयू नेता डॉ अजय आलोक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उनहोंने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा, यही तय करने में चुनाव खत्म हो जायेगा.
साथ ही उन्होंने कहा है कि आम आदमी की जीत से उत्साहित दुखी आत्मा जरा सा तृप्त हो के अब बिहार की तरफ आशा वाली नजरों से देख रहे हैं. लेकिन, दुखी आत्माओं के किस्मत में दुखी रहना अभी लंबा लिखा है, क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार के सामने कौन होगा, यही तय करने में विपक्ष का चुनाव खत्म हो जायेगा. साथ ही कहा है कि ''NDA अजेय रहेगा''.