10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : यूट्यूब पर मिलेगी सर्वे की जानकारी

पटना : बिहार में अब जमीन सर्वेक्षण के बारे में जानकारी यूट्यूब के माध्यम से भी ली जा सकती है. भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के सर्वेक्षण शाखा से जमीन सर्वेक्षण के तकनीकी जानकारियों से लेकर आम लोगों की ओर से पूछी जाने वाली सभी जानकारियों को अपलोड किया जा रहा है. इसके अलावा सर्वेक्षण […]

पटना : बिहार में अब जमीन सर्वेक्षण के बारे में जानकारी यूट्यूब के माध्यम से भी ली जा सकती है. भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के सर्वेक्षण शाखा से जमीन सर्वेक्षण के तकनीकी जानकारियों से लेकर आम लोगों की ओर से पूछी जाने वाली सभी जानकारियों को अपलोड किया जा रहा है. इसके अलावा सर्वेक्षण कार्य में अब जरीब के बदले सौ फीसदी इटीएस मशीन का उपयोग अमीनों को करना होगा. अमीनों को मशीन संचालन की जानकारी एरियल सर्वे करने वाली एजेंसी देगी.
गुरुवार को शास्त्री नगर स्थित सर्वेक्षण कार्यालय में भू-अभिलेख व परिमाप के निदेशक जय सिंह ने 50 से अधिक कर्मचारियों व सर्वेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राज्य में होने वाले जमीन सर्वेक्षण को लेकर तैयारियों व तीन जिलों बेगूसराय, सुपौल और शेखपुरा के तीन अंचलों क्रमश: बेगूसराय सदर, पीपरा और घाटकुसुंबा में चल रहे भू-सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की गयी.
15 मार्च से पहले पूरी हो जायेंगी सभी भर्तियां
बैठक में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी,कानूनगो,अमीन व लिपिक की नियुक्ति और प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गयी. वरीय अधिकारियों ने बताया कि 15 मार्च से पहले सभी पदों पर नियुक्ति कर ली जायेगी और उनका प्रशिक्षण भी शुरू किया जायेगा.
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं कानूनगो का प्रशिक्षण निदेशालय में दिया जाना है, जबकि अमीन एवं लिपिक का जिला एवं अंचल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा है. अभी तक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो एवं लिपिक का परिणाम निदेशालय द्वारा घोषित कर दिया गया है, जबकि संविदा अमीन एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के 5500 पदों का परिणाम जल्द ही निकलने वाला है.
बैठक में तीनों अंचलों में चल रहे सभी नौ शिविरों के प्रभारियों और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समय सीमा बताने को कहा गया. खास कर ग्राम सीमा सत्यापन के बाद किस्तवार, खानापुरी और सुनवाई में लगने वाले समय के ब्योरा की मांग की गयी. हवाई एजेंसी को बताया गया कि जिन मौजों में मोन्यूमेंट लग चुका है, उन मौजों का विशेष सर्वेक्षण मानचित्र अविलंब शिविर प्रभारी को सौंप दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें