11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट पर कोरोना के सर्विलांस की मॉनीटरिंग

पटना : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट गया में बुधवार को कोरोना वायरस के सर्विलांस की मॉनीटरिंग की गयी. विदेशों से आने वाले हर यात्री का विस्तृत ब्योरा निर्धारित फार्म में एकत्रित करने की जिम्मेदारी प्लेन के केबिन क्रू को सौंपी गयी है. अब केबिन क्रू के सदस्य ही उड़ान के दौरान विदेशों से आनेवाले हर यात्री के […]

पटना : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट गया में बुधवार को कोरोना वायरस के सर्विलांस की मॉनीटरिंग की गयी. विदेशों से आने वाले हर यात्री का विस्तृत ब्योरा निर्धारित फार्म में एकत्रित करने की जिम्मेदारी प्लेन के केबिन क्रू को सौंपी गयी है.
अब केबिन क्रू के सदस्य ही उड़ान के दौरान विदेशों से आनेवाले हर यात्री के देश और चीन की यात्रा के बारे में जानकारी संग्रहित कर एयरपोर्ट पर सर्विलांस टीम को सौंप देंगे. राज्य सर्विलांस ऑफिसर डाॅ रागिनी मिश्रा ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर थाइलैंड सहित अन्य देशों से प्रति दिन हजारों की संख्या में विदेशी पैसेंजर आ रहे हैं.
एयरपोर्ट पर हर विदेशी यात्री का विवरण संग्रहित करने में परेशानी को देखते हुए यह काम प्लेन के केबिन क्रू को सौंपा गया है. सभी एयरलाइन को यह संदेश दिया गया है कि वह यात्रा के दौरान ही बिहार आनेवाले यात्रियों के देश के बारे में जानकारी संग्रहित करेंगे. इससे इमिग्रेशन काउंटर पर अनावश्यक बोझ भी नहीं बढ़ेगा. इसको लेकर गया एयरपोर्ट के पदाधिकारियों के अलावा गया में विभिन्न होटलों के अलावा विदेशी मठों के पदाधिकारियों को भी जागरूक किया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से इस प्रकार की रिपोर्ट सर्विलांस टीम को मिलने लगेगी.
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना से जागरूकता के लिए लगाये पोस्टर
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलायी जा रही है. एयरपोर्ट पर कई जगहों पर इस वायरस से बचाव और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की जानकारी देते स्टैंडी पोस्टर लगाये गये हैं.
आगमन गेट के पास और जहां पर यात्री अपना सामान लेते हैं, वहां पर यह पोस्टर लगे हैं. मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय और एयरपोर्ट प्रशासन – एयरलाइन प्रबंधन के बीच हुई बैठक के बाद कोरोना को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये थे. एयरपोर्ट पर दो शिफ्टों में मेडिकल टीम तैनात की गयी है. अगर कोई यात्री पिछले 14 दिन के अंदर चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड आदि देशों में गये हैं तो वह इस टीम से मिलकर स्वास्थ्य से जुड़ी देखभाल की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें