31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : समाज को एकजुट होने का आह्वान

पटना : अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की ओर से एसके मेमोरियल में रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन सह 98 वें जगदेव प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कुशवाहा समाज के कई नेताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में आये प्रदेश के अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि समाज को […]

पटना : अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की ओर से एसके मेमोरियल में रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन सह 98 वें जगदेव प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कुशवाहा समाज के कई नेताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में आये प्रदेश के अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि समाज को मजबूत करना सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी को पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर समाज के लिए कार्य करना होगा, ताकि चुनाव के समय समाज की अधिक-से-अधिक भागीदारी हो सके. समाज के अधिक-से-अधिक प्रतिनिधि जीत कर सदन में जाएं. पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि कृषि वर्ग से हमारा समाज अधिक जुड़ा है.
कृषि को उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने भी समाज को एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने की. उन्होंने बताया कि कि मई में महासभा की ओर से गांधी मैदान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में महासभा की ओरसे बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से लेकर अन्य प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये गये. शिवपूजन सहाय कुशवाहा को बिहार प्रदेश का महासभा अध्यक्ष बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें