19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की सेलेक्शन लिस्ट हुई जारी

पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बुधवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य के लिए विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक की औपबंधिक नियोजन सूची प्रकाशित कर दी गयी है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों में 275 के नियोजन की सूची के साथ ही 168 वैसे अभ्यर्थियों की सूची जारी की […]

पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बुधवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य के लिए विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक की औपबंधिक नियोजन सूची प्रकाशित कर दी गयी है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों में 275 के नियोजन की सूची के साथ ही 168 वैसे अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है, जो प्रतीक्षा सूची में हैं. प्रतिक्षा सूची में शामिल वैसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने छह दस्तावेजों में से एक भी दस्तावेज जमा नहीं किया है.
ऐसे अभ्यर्थियों को 31 जनवरी तक दस्तावेज अपलोड करने का अवसर दिया गया है. निर्धारित अवधि में दस्तावेज अपलोड नहीं करने पर उनकी दावेदारी को रद्द करते हुए अंतिम परिणाम घोषित किया जायेगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि औपबंधिक नियोजन सूची व औपबंधिक प्रतीक्षा सूची उच्च न्यायालय में दायर सीडब्लूजेसी में दिये गये निर्देश के आलोक में दी जा रही है. अदालत का जो भी फैसला आयेगा, उसके आधार पर नियोजित किये गये अभ्यर्थियों का नियोजन प्रभावित होगा.
इन अभ्यर्थियों की लिस्ट की गयी जारी : विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों की जारी सूची में 111 सामान्य कोटि, 27 आर्थिक रूप से पिछड़े, बीसी वर्ग के 33, इबीसी वर्ग के 49, एससी वर्ग के 44, एसटी वर्ग के तीन, डब्ल्यूबीसी वर्ग के आठ, स्वतंत्रता सेनानी कोटे से पांच और दिव्यांग कोटे के 11 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गयी है. विभाग द्वारा कुल 443 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था.
इसके अलावा विशेष सर्वेक्षण लिपिक संवर्ग में कुल 719 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था. इसमें से नियोजन की प्रोविजनल सूची में सामान्य कोटि के 219, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 55, बीसी के 66, इबीसी के 99, एससी वर्ग के 88, एसटी वर्ग के छह, डब्ल्यूबीसी वर्ग के 16, स्वतंत्रता सेनानी कोटे से 10 और दिव्यांग कोटे के 21 अभ्यर्थी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें