18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : मुखिया और प्रमुख ने तानी कुर्सी, मारने को उठाया जूता

दानापुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. प्रमुख सुनील राय की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में मुखिया व प्रमुख के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. इस कारण दोनों गुट आपस में काफी समय तक हंगामा करते रहे. हंगामा देखकर पुलिस को भी बुलाना […]

दानापुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. प्रमुख सुनील राय की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में मुखिया व प्रमुख के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. इस कारण दोनों गुट आपस में काफी समय तक हंगामा करते रहे.
हंगामा देखकर पुलिस को भी बुलाना पड़ा. बैठक में दियारे के मुखिया दिनेश राय ने कहा कि शहर में कर्मचारी के बैठने से दियारावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गंगहारा पंचायत सरकार भवन में गंगहारा, पतलापुर व हेतनपुर पंचायत और पुरानी पानापुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन में पुरानी पानापुर, कासीमचक व मानस के कर्मचारी को बैठने की बात पर सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सहमति प्रदान कर दी. मुखिया दिनेश राय ने शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन, आंगनबाड़ी समेत अन्य योजनाओं का लाभुकों को नहीं मिलने पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रोसीडिंग में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
मुखिया ने प्रमुख पर कासीमचक पंचायत के स्कूलों में भावना से प्रेरित होकर निरीक्षण करने का आरोप लगाया. प्रमुख ने आरोप को निराधार बताया. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कुर्सी से उठकर जूता व कुर्सी से मारने के लिए खड़े हो गये. बैठक में मौजूद बीडीओ व मुखिया, सदस्यों ने बीच-बचाव किया. प्रमुख ने मुखिया को निलंबित करने की बात बीडीओ से कही. बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में प्रावधान देखने के बाद ही उचित निर्णय लिया जा सकता है.
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीडीपीओ कुमारी प्रगति, उपप्रमुख नुरैशा बेगम, मुखिया रवींद्र कुमार, राजेंद्र बेलदार, सुभाष प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य शत्रुघ्न चौधरी, उमेश प्रसाद, वंशी राय, लैनुन देवी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें