Advertisement
पटना : मुंद्रिका राम हत्याकांड का आरोपित जालंधर धराया
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के खैरा निवासी रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंद्रिका राम की हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त जालंधर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खेत में काम करने को बुलाकर ले जाये गये रिटायर्ड होमगार्ड जवान की लाश दूसरे दिन खैरा मोड़ के पास सड़क किनारे मिली. हत्या से आक्रोशित लोगों ने […]
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के खैरा निवासी रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंद्रिका राम की हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त जालंधर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खेत में काम करने को बुलाकर ले जाये गये रिटायर्ड होमगार्ड जवान की लाश दूसरे दिन खैरा मोड़ के पास सड़क किनारे मिली. हत्या से आक्रोशित लोगों ने छह घंटे तक सड़क जाम कर हो हंगामा किया था.
पुलिस मुंद्रिका राम की हत्या सहित इसी परिवार की गीता देवी, अजय राम हत्याकांड में कई नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन पुलिस इन हत्याकांड का विवाद का पता नहीं लगा पा रही है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या लगातार कुछ दिनों के अंतराल पर किये जाने को परिजन और ग्रामीण एक साजिश मानते हैं लेकिन पुलिस तीनों हत्या की घटनाओं को अलग-अलग विवाद बताकर पल्ला झाड़ ले रही है.
रिटायर्ड होमगार्ड जवान भी मजदूरी का काम करते थे और उसके चचेरे भाई अजय राम भी मजदूरी करने अरुण सिंह के यहां वर्षों से जाया करते थे. अजय राम की लाश गांव के पास ही एक पुलिया के नीचे पानी भरे गड्ढे से मिली थी. अजय राम की पत्नी ने आरोप लगाया था की उसके पति का बकाया मेहनताना नहीं मिल रहा था जिससे चलते मालिक से विवाद चल रहा था. आखिरी बार अजय राम ने अपने घर से यही कहकर निकला था की मालिक के यहां जा रहे हैं. उसके बाद नहीं लौटा.
मृतक की पत्नी के इन आरोपों को पुलिस यह कहकर खारिज कर दे रही है की प्राथमिकी में इसका जिक्र नहीं है वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अपनी मर्जी से प्राथमिकी लिखवाई है. ग्रामीणों का मानना है की कुछ तो राज है जो एक ही परिवार के तीन लोगों की महज 25 दिनों में हत्या का कारण बना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement