पटना : जदयू महासचिव पवन वर्मा के पत्र को लेकर शुक्रवार को पत्रकारों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसको कहते हैं पत्र ? कोई आदमी पार्टी का रहता है, पत्र लिखता है , पत्र देता है…तब ना उसका जवाब होता है. इसे पत्र कहते हैं…इमेल पर भेज दीजिए…कुछ और प्रेस में जारी कर दीजिए!
Bihar Chief Minister Nitish Kumar on JD (U) leader Pavan Varma's letter to him:Isko kehte hain patra?Koi aadmi party ka rehta hai, aur patra likhta hai aur patra deta hai, tab na uska jawab hota hai. Ise patra kehte hain…email per bhej dijiye kuch aur press me jaari kar dijiye! pic.twitter.com/RatjkhfxyP
— ANI (@ANI) January 24, 2020
आपको बता दें कि हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक पत्र में पवन वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के भाजपा के साथ गठजोड़ करने के बाद इस मुद्दे पर नीतीश कुमार से वैचारिक स्पष्टता की मांग की थी. नीतीश कुमार ने पूर्व में संवाददाताओं से कहा था कि वह एक विद्वान व्यक्ति हैं और मेरे मन में उनके प्रति काफी सम्मान है, भले ही उनके दिल में मेरे लिये ऐसे विचार न हों. लेकिन, क्या ये बातें पार्टी के अंदर न रखकर सार्वजनिक रूप से रखना सही है.